भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी टेम्पल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के कथित तौर पर 16 हजार गुना टर्नओवर बढ़ने के बाद अब विपक्ष को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विवटर हैंडल पर जय शाह के टर्नओवर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने लिखा “मोदीजी, जय शाह- ‘जादा’ खा गया। आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए।”
वहीं राहुल के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरु कर दिया है। तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए लोग राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा जिसके जीजा ने पूरा देश बेच दिया आज वो जादा खाने की बात कर रहा है, रहने दे पप्पू, तुझसे न हो पाएगा। एक ने लिखा राहुल जी, रॉबर्ट जीजा जी भी बहुत जादा खा गए। आप साले थे या हिस्से वाले थे? कुछ तो बोलिए। इनमें कई लोगों ने मोदी और बीजेपी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दीं। एक ने लिखा मोदीजी कहते थे विकास की जय हो, लेकिन अमित भाई ने समजा जय का विकास हो। एक ने लिखा मोदी और शाह ने साल 2014 में देश की जनतो को पागल बनाया था लेकिन वे हर समय हर किसी को पागल नहीं बना सकते हैं।
जिसके जीजा ने पूरा देश बेच दिया आज जादा खाने की बात कर रहा है रहने दे पप्पू
“तुमसे ना हो पाएगा”— मोदीभक्त (@itShakti) October 9, 2017
राहुल जी , रॉबर्ट जीजा जी भी – ‘बहुत जादा’ खा गए|
आप साले थे या हिस्से वाले थे ? कुछ तो बोलिए !— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) October 9, 2017
Modi and Shah have fooled the country in 2014, but they cannot fool all the people all the time!
— Dwaipayan Mitra (@DwaipayanM) October 9, 2017
मोदीजी कहते थे ‘विकास की जय हो’ ,
लेकिन अमित भाई ने समझा “जय का विकास हो !’— Rajeev_Sahu (@Rajeev_Sahu) October 9, 2017
वेबसाइट ‘द वायर’ के मुताबिक रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार जय की कंपनी की बैलेंस शीट में यह दिखाया गया है कि मार्च 2013 और मार्च 2014 तक उनकी कंपनी ने कुछ खास काम नहीं किया है। इस समय कंपनी को क्रमश: कुल 6,230 रुपये और 1,724 रुपये का घाटा हुआ था, लेकिन जैसे ही 2014 लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई और जय शाह के पिता अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, वैसे ही उनकी कंपनी के टर्नओवर में आश्चर्यजनक रूप से इजाफा हुआ हो गया। साल 2014-15 के दौरान जय शाह की कंपनी को कुल 50,000 रुपये की आय पर कुल 18,728 रुपये का लाभ हुआ था, लेकिन 2015-16 के वित्त वर्ष के दौरान जय की कंपनी का टर्नओवर लंबी छलांग लगाकर 80.5 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। यह टर्नओवर 2014-15 के मुकाबले 16 हजार गुना ज्यादा है।

