कांग्रेस की तरफ से 5 अगस्त को विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। काले कपड़ों में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे। काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने पर भाजपा ने कांग्रेस को ही घेर लिया। इसी बीच जब कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी से काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन करने को लेकर सवाल पूछा गया तो आगे पढ़िए उन्होंने क्या जवाब दिया!

काला कपड़ा पहनकर प्रदर्शन करने पर क्या बोले कांग्रेस नेता?

प्रमोद तिवारी ने कहा कि ‘हम काला कपड़ा पहनकर इसलिए आये हैं क्योंकि हमें एक ज्योतिषी ने बताया है कि काले कपड़े पहन लो तो मोदी सरकार को सद्वुद्धि आ जाएगी। अडानी एशिया में सबसे अमीर बनता जा रहा है और देश गरीब होता जा रहा है। इस रहस्य से पर्दा हटाना है!’ प्रमोद तिवारी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है।

राहुल गांधी ने कहा-‘…वो जो चाहे, कर सकते हैं’

वहीं 5 अगस्त को हुए प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘इस देश में प्रदर्शन करना गैरकानूनी है अपना विचार रखना गैरकानूनी है तो वो जो चाहे वो कर सकते हैं। जबकि कांग्रेस के ही नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ‘GST के खिलाफ ही तो आंदोलन किया है, इसमें तुष्टिकरण कैसा?, हिंदुस्तान के गृह मंत्री ने फिजूल बयान दिया है।’

भाजपा नेता रवि किशन ने कहा कि ‘गृह मंत्री और सीएम योगी जी ही नहीं बल्कि पूरा देश पूछ रहा है कि जिस दिन राम मंदिर निर्माण की शुरुआत हुई उस दिन इस तरह का प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? इन लोगों को चिढ़ है। प्रभु राम से चिढ़ है। भगवा से चिढ़ है। दिन प्रतिदिन इनका स्वरूप बाहर आता जा रहा है। काला वस्त्र डालकर इन्होंने तुष्टिकरण के लिए एक समुदाय को एक संदेश दे दिया है और बाकि लोगों को भी संदेश दिया है कि वह प्रभु राम कितना नफरत करते हैं।

देखिए अमित शाह के बयान का वीडियो

भाजपा के ही नेता और सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि ‘देश के बंटवारे से लेकर आज तक उन्होंने जो भी किया है, उससे उन्होंने अपने ही मुंह पर कालिख पोत ली है। कांग्रेस ने काले कारनामे के अलावा कुछ नहीं किया है। कांग्रेस मुक्त भारत हो गया है। अब उनके पास ‘खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे, इसके आलवा कुछ नहीं बचा है। सदन वो चलने नहीं देते, वो शोर मचाते हैं। अगर हम गलत हैं तो जनता के बीच में बहस करो ना! जनता मोदी जी के साथ खड़ी है!’

बता दें कि कांग्रेस की तरफ से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भी काला कुर्ता व पगड़ी पहनकर संसद पहुंचे थे। अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि आज ही के दिन नरेंद्र मोदी जी ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास किया था, इसलिए कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए ये विरोध कर रही है। ED व महंगाई तो सिर्फ बहाने हैं, कांग्रेस का असली दर्द श्री राम मंदिर का बनना है।