T – 20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान किया। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। 15 सदस्य टीम में मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई है। उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। इसी को लेकर कांग्रेस नेता एवं बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने सवाल खड़े किए हैं। जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

तौसीफ आलम ने किया यह पोस्ट

कांग्रेस नेता तौसीफ आलम ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा, जब तक इंडियन टीम में निष्पक्ष सिलेक्शन ना हो जाए। आज T – 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ है। चयनकर्ताओं के फैसले से से हैरान हूं। मोहम्मद शमी, सिराज, खलील अहमद ऐसे खिलाड़ियों को बैठा देना आश्चर्य लगा।’ तौसीफ आलम द्वारा किए गए इस पोस्ट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका समर्थन किया है तो वहीं कुछ यूजर तंज कसते हुए कमेंट कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

फैजान नाम के एक यूजर ने कहा कि आपने बिल्कुल सही सवाल उठाया है। शमी और सिराज के बिना इंडिया को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। रेहान रजा नाम के फेसबुक यूजर द्वारा लिखा गया – मोहम्मद शमी के बगैर T – 20 वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल होगा। नेहा नाम की एक यूजर लिखती हैं – क्रिकेट में भी राजनीति चालू हो गई है, एशिया कप की तरह T – 20 वर्ल्ड कप में भी हमें मिलने वाले हैं।

अनवर सिंह नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि अरे भाई पहले आप लोग कांग्रेस वालों का सेलेक्शन सही से कर लीजिए, हर चुनाव में तो आउट होते जा रहे हैं। अमित नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अब क्रिकेट में भी राजनीति डाल दी गई है, आप लोगों को राजनीति में कोई काम नहीं रह गया है क्या? गैर कांग्रेस वालों को क्या ही काम है।’ आलम नाम के एक यूजर ने लिखा कि अब हर फैसला धर्म के बुनियाद पर होने लगा है।

वायरल हो रहा है फेसबुक पोस्ट

तौसीफ आलम का फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। उनके द्वारा किए गए इस पोस्ट पर अब तक 400 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है और वहीं 1900 के करीब लोगों ने लाइक किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी तौसीफ आलम अपने एक विवादित पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर के निधन के बाद श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था कि, ‘लता मंगेशकर मुस्लिम बन गई थी।’ विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने इस पोस्ट को फर्जी बताया था।