लोकसभा चुनाव में अभी करीब 6 महीने का वक्त बाकी है लेकिन चुनावी सरगर्मी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने एक फनी वीडियो शेयर कर बिना नाम लिये भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या है वीडियो में?

वायरल वीडियो में बीजेपी के नेताओं से मिलते-जुलते किरदारों को शोले के गब्बर सिंह और उसके गुर्गों के रूप में दर्शाया गया है। वीडियो में दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे बीजेपी राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने परेशान है। हालांकि वीडियो में किसी भी राजनेता या दल का नाम नहीं लिया गया है लेकिन कोई भी देख कर तुरंत बता सकता है कि कौन सा पात्र किस राजनेता की तरफ इशारा कर रहा है।

‘एक गांधी ही काफी है।’

सोशल मीडिया में कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- एक गांधी ही काफी है। वीडियो आते ही वायरल होने लगा। चंद मिनटों में ही इस पर बड़ी संंख्या में कमेंट्स और रिएक्शन्स आने लगे।

देखिए वीडियो

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ो में बंटा दिखाई दिया। कुछ वीडियो को मजेदार बताते हुए कांग्रेस की रचनात्मकता की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस वीडियो के लिए कांग्रेस पार्टी को ट्रोल कर रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी के समर्थक भी इस सोशल वॉर में जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हम कांग्रेस का समर्थन नहीं करते लेकिन इस वीडियो में ट्रोल लेवल काफी हाई है।’ ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कर्नाटक में कांग्रेस सिद्धारमैया, शिवकुमार, सतीश, प्रियंका खड़गे और एमबी पाटिल जैसे स्थानीय नेताओं के कारण जीती, राहुल गांधी के कारण नहीं। कांग्रेस को ‘गांधी ही काफी है’ नामक भ्रम से बाहर आना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम काफी स्ट्रॉन्ग हो गई है। ये वीडियो देखकर बीजेपी जरूर बौखला जायेगी।’

@Dsdeepak18 ने लिखा, ‘कांग्रेस को एक कार्टून चैनल शुरू करना चाहिए क्योंकि उनका प्रदर्शन चुनाव से कहीं बेहतर है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इसलिए सब लोगों ने मिलकर गठबंधन किया है क्योंकि एक गांधी ही काफी है बीजेपी को जीताने के लिए। अब तो सब एक हो गए तो बीजेपी को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।’ आशीष चर्तुवेदी ने लिखा, ‘सही कहा एक ही काफ़ी था, इसीलिए अब दूसरा नहीं चाहिए।’