साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। एक तरह जहां भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रही हैं तो वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है। लोकसभा चुनाव से पहले तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार चल रहा है। कांग्रेस ने अब एक वीडियो शेयर कर भाजपा पर हमला बोला है।
कांग्रेस, प्रधानमंत्री मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के रिश्ते पर काफी समय से सवाल उठा रही है। अब एक वीडियो शेयर कर तंज कसा गया है। कांग्रेस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी को दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में कव्वाली के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला करने की कोशिश की गई है।
“वतन को लूट लिया मिलकर BJP और अडानी वालों ने”
कांग्रेस की तरफ से इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ”वतन को लूट लिया मिलकर BJP और अडानी वालों ने, काले दिल वालों ने, खोटी नीयत वालों ने।” वीडियो में राहुल गांधी द्वारा 20 हजार करोड़ रूपये पर सवाल उठाते हुए दिखाया गया है। वहीं राजनीति से जुड़े कई किरदारों को इस वीडियो में जगह दी गई है।
इस कव्वाली वीडियो में कहा गया है कि जब कांग्रेस संसद में सवाल पूछती है तो ये लोग घबराहट में माइक बंद करवा देते हैं। इतना ही नहीं, इस वीडियो में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप का 12 हजार 770 करोड़ का कर्जा भी सरकार ने माफ कर दिया है। राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किये जाने के मामले को भी इस वीडियो में जगह दी गई है।
कांग्रेस की तरफ से इस वीडियो को 26 सितंबर को शेयर किया है जिसमें डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो पर तमाम लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इस वीडियो में उठाए गए मुद्दों को जायज ठहरा रहे हैं तो कुछ इस वीडियो पर कांग्रेस नेताओं पर ही तंज कस रहे हैं।
