18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है, हालांकि राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी तक नहीं हुई है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामों को लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्विटर पर लिखा कि ‘भाजपा मुझे उपराष्ट्रपति बनाना चाहती है लेकिन मुझे इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है।’ उदित राज के इस ट्वीट पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्विटर पर लिखा कि “एक बार अचानक अखबार में खबर छपी कि मुझे भाजपा उप-राष्ट्रपति के पद के लिए विचार कर रही है। कुछ सूत्रों से जानकारी की पुष्टि हुई। मुझे उसमें रुचि नहीं थी और न मैं चुप हुआ और अंत में सब ठंडा हो गया। अच्छा ही हुआ था’। इस पर तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि ‘आप तो अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं।’

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि ‘उस अखबार पर तुरंत एक्शन लीजिए, जिन्होंने आपको उपराष्ट्रपति के लिए सोचा। आप के कद के हिसाब से आप अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते है।’ लोग भी उदित राज के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सूर्यवंशी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उदित जी, वैसे उस अखबार पर तुरन्त मानहानि का मुकदमा दर्ज करना चाहिए था! झूठ बोलकर, चने की झाड़ पर चढ़ाने का।’ दिनेश चौधरी ने लिखा कि ‘आप के लिए उप-राष्ट्रपति का पद छोटा है, आप वेस्टइंडीज के प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ लीजिए सीधे।’

मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपका नाम कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए भी चल रहा है।’ सत्या नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर मुझे तो लगता है, भाजपा आपको अमेरिका का राष्ट्रपति पद की दावेदारी में आगे करेगी।’ सुभाष शुक्ला ने लिखा कि ‘अच्छी ही हुआ था’ गजब की हिंदी लिखते हो गुरु? अच्छा ही हुआ वीपी नहीं बनें!’ आईएम प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एक योग्य व्यक्ति के अनुभवों से देश वंचित रह गया?’ अंशुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर आप क्यों उपराष्ट्रपति बनेंगे, जब आप राष्ट्रपति पद के काबिल है। कांग्रेस पार्टी को आपको अपना उम्मीदवार बनाना ही चाहिए।’

आजाद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ भी लिखने से पहले ये तो जान लिया होता कि उपराष्ट्रपति का पद अत्यंत शोभनीय और गरिमामयी होता है।’ एस चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गुरु लगे हाथ अखबार का नाम, तारीख बताओ, हो सकता है किसी ने होली पर छपवा दिया हो और तुमने सीरियसली ले लिया।’ सिया चतुर्वेदी ने लिखा कि ‘भविष्य का कांग्रेस अध्यक्ष आज उपराष्ट्रपति बनना चाहता है, गलत बात है।’ नवीन मित्तल ने लिखा कि ‘मुझे तो राष्ट्रपति बना रहे थे ! मैं शपथ भी लेने वाला था! तभी मेरी भी नींद टूट गई।’

बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाला है। इस लिस्ट में नीतीश कुमार और शरद पवार के नाम की खूब चर्चा हो रही थी लेकिन दोनों ने खुद को राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर बता दिया है। सोमवार 1३ जून  को एनसीपी के कैबिनेट सदस्यों के साथ शरद पवार ने बैठक करने के बाद कहा था, ‘मैं दौड़ में नहीं हूं, मैं राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार नहीं बनूंगा।