गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर राजनीतिक दल अपने – अपने दावे कर रहे हैं। एक तरफ बीजेपी (BJP) का दावा है कि वह सत्ता में वापसी कर रही है तो विपक्षी दलों का कहना है कि इस चुनाव में बीजेपी सत्ता से बेदखल हो जाएगी। इस बीच कांग्रेस नेता संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने गुजरात चुनाव (Gujarat Chunav) को लेकर एक ट्वीट किया तो सोशल मीडिया यूज़र्स ने ट्रोल (Troll) कर दिया।
कांग्रेस नेता ने किया ऐसा ट्वीट
कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा,”गुजरात में कांग्रेस की लहर के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमित शाह (Amit Shah) बौखलाए हुए हैं।” कांग्रेस नेता के इस ट्वीट (Tweet) पर लोग ट्रोल करते हुए कहने लगे कि आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के शीर्ष नेता तो प्रचार करते भी दिखाई दे रहे हैं लेकिन कांग्रेस (Congress) के सभी नेता तो गायब हैं तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि गुजरात में कांग्रेस का उत्तर प्रदेश से भी बुरा हाल होने जा रहा है।
यूज़र्स ने किया ट्रोल
@RMahesh68656258 नाम के एक यूज़र ने लिखा,”गुजरात में भी EVM हैक हो जायेगा अब।” @NayaIDea नाम के एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि शुक्रिया संदीप, आज दिन बहुत नीरस सा जा रहा था फिर आपका ट्वीट देखा तो मुस्कुराहट सी आ गयी – आप इतना मज़ाक़ कर कैसे लेते हो।@HGehuma नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ख्याल अच्छा है। एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया कि सपने देखने के पैसे कहां लगते हैं इसलिए ख्याली पुलाव पकाते रहो।
अमरेंद्र नाम के एक यूज़र ने लिखा,”वह तो उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भी घबराए थे, जहां कांग्रेस की जमानत जब्त हुई थी।” पंकज नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि गुजरात ही नहीं पूरे विश्व में लहर है, तुम समुद्र के किनारे जाकर लहर गिनो। महेश नाम के एक यूज़र ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा,”कहीं ये वो ही लहर तो नही है जो अमेठी में भी उठी थी। जरा संभल के नहीं तो अमेठी की तरह गुजरात से भी ना बह जाएं।” सहित नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – अच्छा , अभी रुक जाओ 8 दिसम्बर को EVM को भी दोष देना है।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में लगातार चुनावी रैलियों को सम्बोधित कर रहे हैं। इस दौरान वह विपक्षी दलों पर खूब हमला भी बोल रहे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण का चुनाव एक दिसंबर को होना है। 89 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे।