केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में छाई हुई है। इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस सिंधिया (Congress on Scindia Viral Photo) पर चुटकी ले रही है तो वहीं आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) भी कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

सोशल मीडिया वायरल हो रही तस्वीर

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही यह तस्वीर दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक की है। इस फोटो में ज्योतिरादित्य सिंधिया अमित शाह(Jyotiraditya Scindia Amit Shah Viral Photo) से झुककर बात कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो हमेशा राहुल गांधी के साथ रहते थे, जबकि बीजेपी में जाने के बाद उन्हें उस तरह की इज्जत नहीं मिल रही है।

कांग्रेस ने ली चुटकी

कांग्रेस नेता संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने एक पोस्ट के जरिये ज्योतिरादित्य सिंधिया पर चुटकी ली है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीर शेयर की है। एक फोटो में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ खड़े हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में सिंधिया अमित शाह से झुककर बात करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ कांग्रेस नेता ने लिखा,”दो तस्वीर : वक़्त वक़्त की बात है।”

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

@AnuragM40406707 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – पार्टी बदलते ही कमर झुक गयी। @AnmolPatwa71 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,”बीजेपी में जाकर कमर झुक गई है। हरि नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया ,”जिसके सामने झुक रहे हैं, वह देश के गृहमंत्री हैं। जिसके साथ हैं, उनके पास कोई पद नहीं है।” @Nikhil_1086 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – दूसरी तस्वीर में देश के लिए काम तो करने मिलता है। बिना किसी से पूछे। पहली तस्वीर में ऊपर से ऑर्डर मिलने पर भी काम नहीं करने देते, जैसे राजस्थान के में नहीं काम करने दे रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कई बार ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्रोल हो चुके हैं। हाल में ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक और वीडियो चर्चा में आया था। दरअसल, अमित शाह सिंधिया घराने के महल जय विलास पैलेस पहुंचें थे। इस दौरान अमित शाह कुछ लिख रहे थे, सिंधिया और उनके बेटे हाथ बांधे खड़े हुए थे। जिसको लेकर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को खूब ट्रोल किया था।