अजमेर पुलिस ने नूपुर शर्मा की हत्या करने की धमकी देने वाले सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के बाद से ही लोग उसकी गिरफ्तारी का मांग कर रहे थे। टीवी चैनलों पर भी इस विषय को लेकर लगातार बहस हो रही है। एक ऐसी ही डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने मीडिया पर भी हमला बोला।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कही यह बात : अपनी बात को रखते हुए सुरेंद्र राजपूत ने कहा, ‘ यह जो टुकड़े-टुकड़े गैंग है, यह गैंग आजकल मीडिया में आ गया है। ये मीडिया वाले जो टुकड़े – टुकड़े गैंग हैं, वह कृपया करके टुकड़े – टुकड़े करना बंद कर देंगे। इन्होंने पूरे देश में आग लगा दी है।’ सुरेंद्र राजपूत की डिबेट का वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है।

यूजर्स के रिएक्शन : जयंत कुमार झा लिखते हैं कि बिल्कुल आप की ओर से सही कहा गया है, टुकड़े – टुकड़े गैंग ही गोदी मीडिया है। नरेंद्र नाथ नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ‘ जो नुकसान हो गया, वह तो हो ही गया ना? नुकसान होने के लिए आप क्या ही बचा है।’ प्रभात पांडे नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि सुरेंद्र राजपूत जी ने आज मीडिया को टुकड़े-टुकड़े गैंग उनकी बीपी बढ़ा दी है। अनुभव शुक्ला नाम के एक यूजर लिखते हैं – जब मीडिया टुकड़े टुकड़े गैंग हो गया है तो आप लोग वहां पर क्यों जाते हैं?

सलमान चिश्ती ने दिया यह बयान : सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा को लेकर कहा था कि, ‘वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान।’

मीडिया पर हमलावर है कांग्रेस : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर जी न्यूज़ द्वारा चलाई गई फेक न्यूज़ के बाद से ही कांग्रेस मीडिया पर निशाना साध रही है। कांग्रेस का आरोप है कि मीडिया संस्थान मोदी सरकार के कहने पर सब कुछ कर रहा है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़ी न्यूज़ द्वारा राहुल गांधी को लेकर चलाई गई फेक न्यूज़ का विरोध करते हुए उनके दफ्तर के सामने प्रदर्शन भी किया था।