मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश के बीच वीवीआईपी इलाके में स्थित केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बंगले में नाले का पानी घुस गया। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया तो भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कटाक्ष किया। इसके साथ ही आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, हाल में ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया बंगला तैयार किया गया था। जिसमें केंद्रीय मंत्री की पूजा अर्चना करते हुए तस्वीर भी सामने आई थी, उनके इसी बंगले में भारी बारिश होने के बाद नाली का पानी घुस गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ लोग कमरे में भरे पानी को बाहर निकालने में लगे हुए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पानी की वजह से लकड़ी के फ्लोर का नुकसान भी हुआ है।
कांग्रेस नेता ने यूं कसा तंज : श्रीनिवास बीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ये सिंधिया जी का भोपाल स्थित बंगला है, जहां चारों ओर विकास की गंगा बह रही है।’ सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए भोपाल नगर निगम की लापरवाही पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि अगर केंद्रीय मंत्री के घर में पानी घुस जा रहा है तो आम लोग कैसे ही रह पाएंगे।
आम यूजर के रिएक्शन : शिवम सोनी नाम की एक यूजर ने लिखा कि सब जगह बराबर से भोपाल नगर निगम की लापरवाही देखने को मिल रही है। अब कौन अधिकारी महाराज के क्रोध से नपेगा। ये सोच कर जिम्मेदार अधिकारियों का हाथ पैर फूल रहा होगा। आकांक्षा ठाकुर लिखती हैं – भोपाल में मंत्रियों के मोहल्ले में केंद्रीय मंत्री के घर में पानी ने ऐसी घुसपैठ की, पूरा घर पानी में डूब गया। अब नगर निगम वालों से आम भोपाली क्या ही शिकायत करेंगे?
नगर निगम के अधिकारी ने दिया यह जवाब : इस मामले पर भोपाल नगर निगम कमिश्नर बीएस चौधरी ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि, ‘ऐसा कुछ भी नहीं था। हल्का पानी आया था, जिसे निकाल लिया गया है। हमें पॉइंट मिला था, हमने मुआयना किया लेकिन वहां पर कुछ भी ज्यादा देखने को नहीं मिला है।’ जानकारी के लिए बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आवास एक किलोमीटर की दूरी पर ही है।