कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार यानी 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। यूपी में 2 दिनों की यात्रा में राहुल गांधी 3 लोकसभा और 6 विधानसभा को क्षेत्र को कवर करेंगे। इसको लेकर कांग्रेस नेता संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। जिस पर लोग तरह – तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने यूपी सीएम पर किया कटाक्ष

कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया,”कल राहुल गांधी यूपी में हैं, योगी जी डरे हुए हैं।” कांग्रेस नेता द्वारा किये गए इस ट्ववीट पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स चुटकी लेते नजर आ रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने समर्थन किया है।

कांग्रेस नेता के ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन

@MishrKArun नाम के एक यूजर ने सवाल किया, “क्या राहुल गांधी गुंडा हैं ? जिससे योगी जी डर गए हैं।” @Artist271979 नाम के एक ट्विटर हांडिक से लिखा गया- जो नेता खुद अमेठी की जनता द्वारा नकार दिया गया हो, जिसकी पार्टी 5 सीट ना जीत पाई हो। उससे योगी जी डरेंगे? तुम जैसे नेताओं के कारण ही कांग्रेस का मजाक बनता हैं जनता में। @Satishk31662001 नाम के एक यूजर ने पूछा,”डर कर कौन भागता है सारा देश जानता है, अमेठी से भागकर वायनाड कौन गया था?

@DKYadav06243485 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- अति की भली न बोलना,अति की भली न चुप। अति की भली न बरसना,अति की भली न धूप। @saurab_saket नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,”डरना भी चाहिए, उड़ता तीर कब कहां किसको जा के लग जाए और कितना डैमेज कर दे किसको पता है, ख़ुद को लग सकता है, भाई बंध को लग सकता है, दुश्मन को भी लग सकता है, सबको डर के रहना चाहिए। उदाहरण के लिए राजा हेमू को उड़ता तीर आंख में लग गया, पानीपत की लड़ाई हार गए और इतिहास बदल गया।” @SUDHIRSONA1979 नाम के एक यूजर लिखते हैं- हां क्योंकि कांग्रेस के 2 विधायक हैं उत्तरप्रदेश में, 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल बाबा ने अमेठी में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। मोदी जी, योगी जी सभी डरे हुए हैं।

भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में लगे हैं कांग्रेस नेता

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज शाम तक बागपत पहुंच जाएगी। इसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ 60 कंटेनर में 240 नेता आएंगे। ऐसे में कांग्रेस नेता भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में लगे हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण तीन जनवरी से शुरू हो रहा है। गौरतलब है कि यह यात्रा 7 सितम्बर को कन्याकुमारी से निकली है, जो कश्मीर तक जाएगी।