कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Congress leader Rashid Alvi) ने भी सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किये हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास अगर वीडियो है तो उसे जारी कर इसका सबूत देना चाहिए। राशिद अल्वी द्वारा दिए गए इस बयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने चुटकी लेते हुए कई तरह के कमेंट किये हैं।

राशिद अल्वी ने दिया ऐसा बयान

राशिद अल्वी ने मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा,”हमें अपनी देश की सेना और अपने सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है लेकिन बीजेपी की इस सरकार पर भरोसा नहीं है, जो झूठ बोलती है। अगर वीडियो है तो सरकार उसे दिखाए नहीं तो जनता से माफी मांगे।” इसके साथ उन्होंने दिग्विजय सिंह की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो सवाल किया है, वो गलत नहीं है। सरकार जनता को नहीं तो प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं को वीडियो दिखाना चाहिए।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रशीद अल्वी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल ही तब उठा जब अमित शाह जी ने कहा था कि हमारे पास सबूत है, हमारे पास वीडियो है। इनके सभी नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अलग – अलग दावे किये हैं। उन्होंने कहा, ” आज सुषमा जी हमारे बीच नहीं हैं, उन्होंने कहा था कि हमने स्ट्राइक वहां किया था जहां कोई भी मौजूद नहीं था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 400 लोगों को मार गिराया। किसकी बात पर यकीन किया जाये?

लोगों के रिएक्शन

@Bhart09 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”भारतीय वायुसेना से निवेदन है कि अगली बार इन्हें ब्रह्मोस पर आगे बिठाकर ले जाएं। वहीं सब दिख जायेगा।” @Munishs07487820 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- माननीय श्री राहुल गांधी जी आपकी भारत जोड़ो यात्रा का पूरे भारत पर एक अच्छा मैसेज जा रहा था लेकिन आपकी पार्टी के कुछ सीनियर लीडर आपकी पार्टी की लुटिया डुबो रहे है। बीजेपी वालों को अगली लोकसभा चुनाव में एक बढ़िया मुद्दा मिल गया। @ganibhaigg नाम के एक यूजर ने लिखा- अगली बार फाइटर जेट पर इनको भी लेकर जाना, सब समझ आ जायेगा।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर पूछे थे ऐसे सवाल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कहा था,” हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा में शहीद हुए थे। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि सभी जवानों को एयरलिफ्ट किया जाए लेकिन ऐसा नहीं किया गया था।” इसके साथ उन्होंने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक किया गया लेकिन सबूत नहीं दिखाया। बीजेपी केवल झूठ फैलाते हैं।