लोकसभा और राज्यसभा में अडानी के मुद्दे को गूंज सुनाई दे रही है। 7 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अडानी के मुद्दे को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है। अडानी पर सवाल उठाये जाने और सरकार पर आरोप लगाने पर भाजपा ने जोरदार पलटवार किया और राहुल गांधी से सबूत दिखाने की मांग की। इसी बीच कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि अडानी पर सवाल उठाये जाने पर जवाब भाजपा दे रही है।

पवन खेड़ा ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि “सवाल अदाणी पर उठ रहे हैं, जवाब भाजपा दे रही है। मैं तुलसी तेरे आंगन की…”। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी राय और टिप्पणी दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@Balkris46773410 यूजर ने लिखा कि क्योंकि आप देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। गौतम अडानी जैसे काबिल बिजनेसमैन की भारत को जरूरत है लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए संस्थागत तंत्र की भी आवश्यकता है कि व्यवसाय राष्ट्रीय हित को बढ़ावा दे रहे हैं या नहीं। @preeti_chobey यूजर ने लिखा कि 70 सालों में पहली बार हो रहा है, एक को बचाने के लिए सारे साहूकार जी जान से लगे पड़े हैं। पीड़ा तो होगी ही सर क्योंकि सारी खरीद फरोख्त उधर से ही तो चलती है।

@Sachin0072002 यूजर ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि कॉरपोरेट इंडिया अब महसूस करेगा कि कांग्रेस कॉरपोरेट इंडिया के लिए बेहतर है। मोदी सभी कॉर्पोरेट की जगह केवल 2-3 व्यापारिक घरानों की मदद कर रहे हैं। एक यूजर ने जवाब में लिखा कि सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान पर हुई थी, और दर्द यहां विपक्षियों को हुआ था। @akhileshji2000 यूजर ने लिखा कि सवाल भाजपा पर करोगे, संसद में राहुल मोदी पर बोलेंगे, पोस्टर दिखाएंगे , तो ज़बाब कौन देगा?

बता दें कि 7 फ़रवरी को लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ जहाज में बैठे गौतम अडानी की तस्वीर दिखाते हुए सवाल उठाया था। राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी और अडानी का रिश्ता गुजरात से ही शुरू हुआ था। 2014 में केंद्र में सरकार आने के बाद गौतम अडानी कुछ ही सालों में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए, ये कैसे हुआ?