13 जून को राहुल गांधी को ED के सामने पेश होना है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार विरोधियों का मुंह बंद करने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। ऐसे में कांग्रेस ने ऐलान किया है कि सरकार के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता देश भर में जांच एजेंसी के 25 कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘मैंने बहुत से नेता देखे हैं लेकिन इतना बड़ा डरपोक नेता मैंने अभी तक नहीं देखा है।

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि ‘इतना डर इसलिए कि क्योंकि राहुल गांधी आंख में आंख डालकर सवाल पूछने की हिम्मत रखते हैं, क्योंकि राहुल गांधी के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि राहुल गांधी ने कोई समझौता नहीं किया।’ पवन खेड़ा ने कहा कि ‘आप राहुल गांधी को कहीं भी दबा नहीं सकते हो तो अब इस तरह से उनके छवि को धूमिल करोगे?’ पवन खेड़ा ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी कितनी भी साजिश रच लें लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस डरने वाली नहीं है, झुकने वाली नहीं है।’

पवन खेड़ा के इस बयान पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। त्रिलोक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बस ED की आंख में आंख डालकर बात करने में क्या दिक्कत है, वे निडर हैं, बहादुर हैं फिर कौन दबा रहा है उनको?’ राजेंद्र रावत ने लिखा कि अ’च्छा तो आप इसी तपस्या की बात कर रहे थे?’ रवि देसाई नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पंजाब में कॉन्ग्रेस के नेताओं के बड़े-बड़े घोटाले निकल रहे हैं और आप बोल रहे हैं कि राहुल गांधी को कोई दबा नहीं सकता, गजब हो यार।’

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘देश की राजनीति बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही और अभी भी ये लोग राहुल गांधी पकड़ कर बैठे हैं।’ राहुल व्यास नाम के यूजर ने लिखा कि ‘माफ करें, जनता आपको पहचानती है और जनता ही सरकार चुनती है। यह बात आपको ध्यान रखनी चाहिये।’ महेश सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘परेशान क्यों हो रहे हो, आप के राहुल गांधी ने कुछ किया नहीं है तो कुछ होगा भी नहीं और अगर किया है तो डरना जरूरी है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘फिलहाल तो आंखों में आंखे डालकर ED के सवालों का जवाब देना है खेड़ा जी?’ नितिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ED के सामने पेश हो कर आंखों में आंखे डाल कर सवालों के जवाव देने से क्यों कतरा रहे हैं।’

बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन जारी किया गया है। ED के इस समन के खिलाफ कांग्रेस देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी। ED के सामने राहुल की पेशी पर कांग्रेस ने पूरी ताकत के साथ शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है। गौरतलब है कि पवन खेड़ा पिछले दिनों राज्यसभा के लिए पार्टी द्वारा उम्मीदवार ना घोषित किए जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि “शायद तपस्या में कोई कमी रह गई।