राजस्थान के उदयपुर में हुई हत्या के हत्यारों और जम्मू कश्मीर में पकड़े गये आतंकी का भाजपा कनेक्शन निकलने पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस के नेता पूरे देश में प्रेस कांफ्रेंस कर इसे भाजपा की साजिश बता रहे हैं। इसी बीच रायपुर प्रेस कांफ्रेस करने पहुंचे कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा की जुबान फिसल गई।
पवन खेड़ा की प्रेस कांफ्रेस का वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार सागर कुमार ने लिखा कि “आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के लिए ‘साहब’ है। फिर कांग्रेस के एक नेता ने आतंकी को ‘साहब’ कह दिया। रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस में पवन खेड़ा क्या बोल गए? गजब हाल बना दिया खेड़ा जैसे लोगों ने कांग्रेस का!”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: पी सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नूपुर शर्मा के खिलाफ देशभर में केस दर्ज कराने वाले कांग्रेसी कहां हैं भाई? ज़रा महुआ मोइत्रा और लीना मणिमेकलाई पर भी ध्यान दे दीजिए।’ अशोक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आज कांग्रेस की इतनी बड़ी दुर्गति इन्ही जैसे बड़बोले नेताओं की वजह से हो रही है।’
सरताज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम लोगों ने सभी को बेवकूफ समझ रखा है क्या? पवन खेड़ा ने कटाक्ष में साहब कहा है, भाजपा ने जिसे टिकट दिया उसका सम्बन्ध पाकिस्तान के मसूद आतंकी के साथ है। वैसे खेड़ा जी मोदी जी को भी साहब ही कहते हैं, उस पर क्या ख्याल है?’ अमित पाण्डेय ने लिखा कि ‘साहब पर शिकायत है ये जायज है बाकी बीजेपी का रिश्ता क्या कहलाता है?’
सुभाष कुमार सिन्हा ने लिखा कि ‘कोई बोले ओसामाजी, कोई बोले मसूद साहब। कितनी तरक्की कर ली है कांग्रेस ने, आतंकवादियों का भी सम्मान करने का मौका नहीं चूकते।’ अजय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये व्यंग में कहा गया है भाई!’ अनुभव कुमार ने लिखा कि ‘कटाक्ष में ” साहब” बोल दिया तो तुम्हें दिक्कत हो गई। बीजेपी ने चुनाव में टिकट दे दिया, उससे कोई सवाल नहीं ? वाह!’
बता दें कि पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि BJP राष्ट्रवाद की आड़ में देश को खोखला करने के लिए घिनौना खेल खेल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, आतंकवाद पर राजनीति के पक्ष में कभी नहीं रही है लेकिन आज जो हालात हैं और जिस तरह से एक के बाद एक घटनाओं में लगातार आतंकियों तथा अपराधियों के तार भाजपा से जुड़े मिले हैं। ऐसे में सवाल पूछना जरूरी हो जाता है।