कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सोशल मीडिया पर भी वार पलटवार चलता रहता है। कांग्रेस नेता केंद्र सरकार पर अक्सर ही निशाना साधते हुए कमेंट करते रहते हैं। इसी बीच कांग्रेस नेत्री नत्तासा शर्मा ने स्कूल की किताबों पर जीएसटी लगाया जाने का दावा करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स जवाब देते नजर आए।

नत्तासा शर्मा का ट्वीट : कांग्रेस नेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि, ‘अनपढ़ रहेगा इंडिया, तभी तो अंधभक्त बनेगा इंडिया। स्कूल की किताबों पर ‘जीएसटी’ लगाने वाला पहला देश इंडिया।’ हालांकि जानकारी के लिए बता दें कि जीएसटी काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि बच्चों की किताबें, अखबार और ड्राइंग बुक पर जीएसटी नहीं लगती है।

भारत सरकार के प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के सोशल मीडिया अकाउंट से भी इससे संबंधित पोस्ट करते हुए बताया गया था कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने स्कूली किताबों पर टैक्स लगा दिया है। यह दावा फर्जी है, स्कूली टेक्स्ट बुक पर कोई टैक्स नहीं है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ कई पोस्टर वायरल हो रहे थे।

कांग्रेस नेत्री के ट्वीट पर लोगों का जवाब : नत्तासा शर्मा के ट्वीट को सच मानते हुए ज्यादातर लोगों ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि इसी अच्छे दिन का वादा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। वहीं कुछ लोगों ने कांग्रेस नेत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें इस विषय पर ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए अभी उन्हें और पढ़ाई करने की जरूरत है।

कुमार नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि भारत ने पढ़ लिया है इसलिए ही कांग्रेस को देश से भगा दिया। संदीप नाम के एक यूजर लिखते हैं – पहली बात तो सरकार ने किताबों पर जीएसटी नहीं लगाई है और अगर लगाई भी है तो अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजना चाहिए क्योंकि वहां पर मुफ्त किताबें मिलती हैं। एक अन्य यूजर ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए कहा कि इनके द्वारा फेक न्यूज़ फैलाई जा रही है। कृपया इन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।