गुजरात चुनाव (Gujarat Election) को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। पक्ष – विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है। इस बीच कांग्रेस की ओर से जारी किए गए घोषणापत्र में कहा गया कि राज्य में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) का नाम बदल दिया जाएगा। इसी विषय पर एक निजी चैनल से बात कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया।
मधुसूदन मिस्त्री ने कई ऐसी बात
एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि वह गुजरात चुनाव में पीएम को उनकी औकात दिखाएंगे। इसकी साथ होने कहा कि PM मोदी कितनी भी कोशिश कर लें, वह सरदार पटेल नहीं बन सकते। मधुसूदन मिस्त्री का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया।
गौरव भाटिया ने बोला हमला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने मधुसूदन मिस्त्री के बयान पर पलटवार कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के नेताओं का चरित्र दिखाता है। वे देश के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। गुजरात की जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी। बीजेपी नेत्री प्रीति गांधी ने कमेंट किया कि 27 साल से लगातार गुजरात चुनाव में पिटते आ रहे हैं, पर अभी तक इन्हें समझ में नहीं आ रही। ये
कब सीखेंगे।
बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) ने इस वीडियो को शेयर कर सवाल किया कि क्या गुजरात अपने बेटे का अपमान सहेगा? मोदी जी की गरीबी का, बीजेपी पिछड़ी जाति का बार-बार मजाक उड़ाती है। कार्यकर्ता अनिल कांत बख्शी ने कमेंट किया कि कांग्रेस के पतन का कारण बनेगा, हर वक्त मोदी जी को गाली देना कौन से स्तर की राजनीति है? मधुसूदन मिस्त्री के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन दे रहें हैं।
पीएम मोदी ने कहा – हर दिन दो-तीन दिन में खाता हूं गालियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में अपने ऊपर निजी हमला करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई लोग उनसे पूछते हैं कि वह इतनी मेहनत करने के बावजूद थकते क्यों नहीं? मैं जवाब देता हूं, क्योंकि मैं हर दिन दो-तीन किलो गालियां खाता हूं। भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि वह गालियां मेरे अंदर पोषण में बदल जाती हैं।