कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए “खाकी पैंट में लगी आग” वाले पोस्टर को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ। भाजपा के तमाम नेताओं ने कांग्रेस के इस ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी और इस तरह के पोस्टर की कड़ी आलोचना की। वहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी भाजपा पर पलटवार किया। अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस पर तंज कसा है।

कमलनाथ ने भाजपा पर कसा तंज

कमलनाथ से जब खाकी पैंट में आग वाले पोस्टर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपने आप को निक्कर से क्यों जोड़ती है? अगर आप निक्कर पहन लें तो क्या आप बीजेपी के हो गए? क्या बीजेपी के सभी लोग निक्कर पहनते हैं? कमलनाथ ने कहा कि भाजपा यात्रा की सफलता से सिर्फ ध्यान हटाना चाहती है!

“मोदी के कपड़ों पर बीजेपी वाले नहीं बोलते”

कमलनाथ ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के जूते की बात करते हैं लेकिन मोदीजी के दस लाख के सूट की बात नहीं करते हैं? पूरे देश और विश्व ने देखा कि मोदी जी ऐसे नेता है जो दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं, भाजपा वाले इस पर बात नहीं करते हैं लेकिन राहुल गांधी के टीशर्ट और जूते पर बात करते हैं, उनके पेट में दर्द क्यों है?

लोगों की प्रतिक्रियाएं

कमलनाथ के बयान पर @dwivedianil73 यूजर ने लिखा कि क्या आरएसएस कोई राजनीतिक दल है? एक सामाजिक संगठन पर किसी राजनीतिक दल द्वारा इस तरह बार बार हमला स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है? @BGT1856 यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी जी तो भारत को राष्ट्र मानते नहीं और अब जोड़ने की बात करते हैं। अरे टुकड़े टुकड़े के नारे लगाने वाले भी साथ हैं।

@indianguru3663 यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस के नेताओं को इस बात की जानकारी भी है कि जिस विवेकानंद रॉक मेमोरियल से ये राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा शुरू किए हैं, वो RSS के प्रचारक रहें श्रीएकनाथ रानाड़े जी ने तैयार करवाया था और आज भी उस मेमोरियल का सारा काम RSS स्वयंसेवक के ही हाथ में है। @RayJain10 यूजर ने लिखा कि स्वयंसेवक निक्कर पहनकर शाखा जाते रहे हैं। निक्कर से जोड़कर मजाक भी उड़ाया जाता रहा है। समय के साथ साथ बदलाव हुआ आजकल निक्कर की जगह फुल पैंट ने ले ली है। ये कांग्रेसी निक्कर को जलाना क्यों चाहते है?

बता दें कि कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें खाकी रंग के हाफ पेंट में आग लगी हुई दिखाई गई थी। इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा था कि RSS और BJP से देश को मुक्त करना और नुकसान का भरपाई करने का यही एक मात्र रास्ता है। इसके साथ भारत जोड़ो यात्रा के बेचे हुए दिनों की संख्या लिखी हुई थी। भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी।