मध्य प्रदेश में चुनाव के चलते नेता आम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। हाल चाल लेकर अपने लिए वोट मांगने के अलावा लोगों के काम में हाथ बंटा रहे हैं। एक कांग्रेस नेता चुनाव प्रचार के दौरान कुम्हार के यहां मिट्टी के बर्तन बनाते दिखे तो बीजेपी उम्मीदवार बाजार में जलेबी छानते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं का वीडियो वायरल है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह चुनाव प्रचार के दौरान एक कुम्हार के यहां पहुंच गए। यहां वह मिट्टी के बर्तन भी बनाते दिखाई दिए। जीतू पटवारी ने कुम्हार से मिट्टी के बर्तन बनाना सीखा।
वहीं नरेला से भाजपा उम्मीदवार और शिवराज सिंह सरकार में मंत्री विश्वास सारंग भी बाजार में जलेबी छानते दिखाई दिए। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं का वीडियो वायरल है। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं जब नेताओं को इस अंदाज में देखा गया हो, चुनाव के समय नेता लोगों के बीच पहुंचकर कुछ अलग करने की कोशिश करते रहे हैं।
एक ने लिखा, ‘पांच साल में एक बार तो जनता के बीच जाने का मौका मिलता है, ये भी कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है। वीडियो शेयर कर खिंचाई कर रहे हैं। एक बार चुनाव खत्म हो जाने दीजिए ये सब नेता ट्वीटर और फेसबुक पर ही सक्रिय मिलेंगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये तो किसानों की मदद करने का मौसम हो, फसल कट रही है। सभी कार्यकर्ताओं के साथ किसानों की फसल की कटाई कर देनी चाहिए।’
एक ने लिखा, ‘अभी तो ये जनता के बीच में दिखाई दे रहे हैं, चुनाव खत्म होने के बाद ये सिर्फ अपने लोगों से घिरे रहेंगे, मिलने की कोशिश करने पर भी नहीं मिलेंगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘चुनाव के दौरान नेताओं को लोगों के घरों में जाकर सफाई अभियान चलना चाहिए। खेतों में फसल काटें, भैसों के चारे की व्यवस्था करें तब तो माना जाए कि ये आम लोगों की सेवा करना चाहते थे।’
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। 21 अक्टूबर से प्रत्याशियों के नॉमिनेशन शुरू होने गए हैं जो 30 अक्टूबर तक चलेगा। 2 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 3 दिसंबर को वोट की गिनती हो जाएगी।