राजस्थान के एक कांग्रेस नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भगवान राम पर विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता चतराराम देशबंधु ने भगवान राम पर यह आपत्तिजनक टिप्पणी चित्तौड़गढ़ जिले में 18 अप्रैल को एक कार्यक्रम में दिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस बयान के बाद लोगों ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया है।
भगवान राम को लेकर क्या बोल गये कांग्रेस नेता?
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता चतराराम देशबंधु ने कहा, ”लोग बोलते हैं, मर्यादा पुरुषोतम श्री राम की जय, मैं तो बोलता हूं कि राम से घटिया दुनिया में कोई पैदा ही नहीं हुआ। कैसे मर्यादा पुरुषोत्तम कहेंगे? कायदे की बात है रॉन्ग नंबर है तो ‘पीके” बनना पड़ेगा”। उन्होंने कहा, ”अपनी लुगाई के साथ 14 साल वनवास में धक्के खाए। उसने पांच मिनट में अपने घर से निकाल दिया कि ये तेरे पेट में पुत्र किसका है, उसको कैसे हम मर्यादा पुरुषोत्तम कहेंगे यार?”
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
लक्ष्मीकान्त नाम के यूजर ने लिखा कि “श्रीरामचन्द्र जैसा घटिया आदमी दुनियाँ में पैदा ही नहीं हुआ” ये घटिया बात कहने वाला है चतराराम देशबंधु, ये राजस्थान में कांग्रेस नेता और सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त व्यक्ति है। असली चेहरा यही है आपकी पार्टी का राहुल गांधी जी। @KumariDiya यूजर ने लिखा कि हिन्दू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी करना कांग्रेस का रिवाज बनता जा रहा है। डीएनटी बोर्ड उपाध्यक्ष चतराराम देशबंधु द्वारा भगवान राम को लेकर अप्रासंगिक टिप्पणी किया जाना बेहद शर्मनाक और विकृत मानसिकता की पराकाष्ठा को दर्शाता है।
@Manojsinghal69 यूजर ने लिखा कि क्या भारत का संविधान हिन्दू देवी देवताओं को गाली देने की अनुमति देता हैं? यदि नहीं तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही क्यों नहीं होती? अन्यथा ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन समाज में संघर्ष हो जाएगा। एक यूजर ने लिखा कि जिसने भी भगवान श्री राम के अस्तित्व पर या उनके लिए ओछी बातें की हैं उन लोगों का अस्तित्व समाप्त होता जाता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जिसके नाम में ही राम है और वही राम को बदनाम कर रहा है, ऐसे लोग तो कांग्रेस में पाए जा सकते हैं।
बता दें कि चतराराम देशबंधु के बयान का वीडियो सोशल मीडिया के जरिये वायरल हो गया और अब लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और पुलिस कानूनन कार्रवाई की बात कही है। भाजपा विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने भी इस बयान पर चतराराम देशबंधु के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है।