रोहतक की सुनारिया जेल से तीसरी बार 40 दिन का पैरोल पर बाहर आये राम रहीम के आश्रम में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। राम रहीम (Ram Rahim) अपने भक्तों से ऑनलाइन जुड़ रहा है, उनसे बातें कर रहा है और तो और कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। राम रहीम को पैरोल मिलने पर विपक्ष के तमाम नेताओं ने आपत्ति जताते हुए सरकार पर हमला बोला था लेकिन अब हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है।
क्या बोले भूपेंद्र सिंह हूड्डा?
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि राम रहीम को नियमानुसार पैरोल दी गई है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। पैरोल पाना हर कैदी का अधिकार है। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@TheAzharSabri यूजर ने लिखा कि साफ-साफ कहो कि वोट के लिए बलात्कारियों को छोड़ने में भी कोई दिक्कत नहीं है। @AAPJhadoo यूजर ने लिखा कि बलात्कारियों के सम्मान में, कांग्रेस और बीजेपी मैदान में। @MohanBi53465294 यूजर ने लिखा कि अगर आशाराम बापू को पैरोल मिल जाए तो शायद गलत हो जाएगा? @SairanSiddiqui यूजर ने लिखा कि आप और आपका परिवार भी राम रहीम का भक्त है क्या?
@khudiamayankino यूजर ने लिखा कि यह भी राम रहीम के दरबार में जाते रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि लगता है अब कांग्रेस पार्टी भी BJP के रास्ते पर चलने लगी है, राहुल गांधी जी, ऐसा ही रहा ना तो जो कुछ बचा है वो भी खत्म हो जाएगा। @manish1958 यूजर ने लिखा कि यही कारण है कि लोग भाजपा और कांग्रेस का भाई-भाई बोलते हैं। @VandanaSsingh यूजर ने लिखा कि हां गलत क्या है, वोट जो बचाने हैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी को, चाहे भले ही उसमें एक बलात्कारी और हत्यारे का सहारा लिया जाए! आपका भी समर्थन है क्या इस बलात्कारी और हत्यारे बाबा को?
बता दें कि हाल ही में राम रहीम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राम रहीम (Ram Rahim, Viral Video) तलवार से केक काटते दिखाई दे रहा था। इतना ही नहीं, एक अन्य वीडियो में राज्यसभा सांसद और सीएम के OSD में राम रहीम की सभा में शामिल हुए थे, जिसका वीडियो शेयर कर विपक्ष हरियाणा सरकार पर हमला कर रही थी।