एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने फेसबुक पर चल रहे 10yearschallenge के माध्यम से भाजपा पर हमला किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान राम आज भी वहीं हैं, जहां 10 साल पहले थे। भाजपा वालों का छोटा सा कार्यालय 10 साल बाद 7स्टार बन चुका है। हालांकि, भाजपा वाले 10 साल पहले भी यही कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, आज भी उसी बात को दोहराते हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रवक्ता से पूछा कि मुख्यालय में आपका कमरा कौन सा है?
‘आज तक’ चैनल पर एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, “आजकल फेसबुक पर एक चैलेंज चल रहा है। लोग 10 साल पुरानी फोटो पोस्ट कर रहे हैं। किसी ने मुझे इसी तरह एक रोचक तस्वीर भेजी। 1999 में भाजपा ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’, 2009 में ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’, 2019 में ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’। अब 2025 में भी वही बोल। अब मुझे ये बताइए कि ये इनका 7 स्टार ऑफिस तो एक साल में बन जाता है, लेकिन भगवान राम के मंदिर में सारी रामायण याद आती है। अरे भईया ये 7 स्टार ऑफिस कैसे बन गया।”
इस बीच एक दर्शक ने कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल किया, “सर, अभी आपने चाल, चरित्र और चेहरा की बात की। आपके नेता राहुल गांधी की चाल है कि चुनाव आते ही जनेऊधारी बन जाते हैं। चरित्र ऐसा है कि संसद में बैठकर आंख मारते हैं। और चेहरा ऐसा है कि बसपा-सपा वाले यूपी में 2 सीट देते हैं। मैं किस हिसाब से आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी को वोट दूं।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “अब मैं राममंदिर की बात से ही शुरू करता हूं। शुरू से सुप्रीम कोर्ट का क्या स्टैंड है? जो सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट का निर्णय आएगा, उसका अक्षरश: पालन किया जाएगा। भाजपावालों की तरह नहीं कि पहले हम बनाएंगे, हम बनाएंगे और बाद में कोर्ट को लेकर कहने लगे कि हम नहीं बनाएंगे, हम नहीं बनाएंगे।” भाजपा प्रवक्ता से पूछा कि आपका ऑफिस कैसे बन गया, पहले ये बताइए? भगवान राम को छोड़ आप तो कमरे में विराजमान हो गए। भगवान राम ढूंढ रहे हैं आपको। थोड़ा उनके ऊपर रहम कीजिए। क्यों उनको धोखा दे रहे हैं। ये आम आदमी को क्या छोड़ेंगे।”
इस बीच एंकर ने शशि थरूर द्वारा किए गए एक ट्वीट 10yearschallenge दिखाया। इसमें दिखाया गया था कि 10 साल पहले राम मंदिर के निर्माण के लिए जो ईटें पड़ी थी, वो आज भी वैसी ही पड़ी है तथा भाजपा कार्यालय की छोटी सी बिल्डिंग 7 स्टार बिल्डिंग बन गई। इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता ने कहा कि थोड़ा जूम कर के दिखाईए कि इसमें गौरव भाटिया (भाजपा प्रवक्ता) का कमरा कौन सा है?
कांग्रेस प्रवक्ता के सवाल पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “हेडक्वार्टर के हर कमरे में भगवान राम की मूर्ति है। ये हमारी प्रतिबद्धता है। इनके (कांग्रेस) हेडक्वार्टर जाओगे तो आपको औरंगजेब की मूर्तियां मिलेंगी। ये फर्क है हमारे और इनके बीच।”