हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections) में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने-सामने है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) भी प्रचार प्रसार में लगी हुई है। इसी क्रम में हिमाचल पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) ने त्रिशूल पकड़े प्रियंका गांधी की एक तस्वीर शेयर की तो लोग कई तरह के कमेंट करने लगे।
कांग्रेस नेता ने शेयर की तस्वीर
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद में हिमाचली टोपी और हाथ में त्रिशूल लेकर खड़ी प्रियंका गांधी की एक तस्वीर साझा कर लिखा, ‘अधर्म का नाश करने के लिए आदिशक्ति अवतरित होती है।’ कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
यूजर्स के रिएक्शन
विवेक सिंह नाम के एक यूजर ने पूछा कि यह चुनावी हिंदू हैं, जो केवल चुनाव के समय हिंदू धर्म अपनाते हैं। मयंक पांडे नाम की टि्वटर हैंडल से लिखा गया – ये तो वही हैं, जो 8 साल तक केवल दरगाह में दिखती थीं। नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद, ये सब दिखाने के लिए। पंकज श्रीवास्तव नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि हिंदू धर्म का अपमान मत कीजिए, भगवान के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं। निकित गुप्ता नाम की एक यूज़र कमेंट करती हैं कि चुनाव आया और हिंदू बनने की नौटंकी शुरू हो गई। कुछ नहीं हो पाएगा।
पंकज दुबे नाम के एक यूजर ने लिखा कि कम से कम तुलना तो सही से किया करिए। दिनेश कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मैडम ने तो पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी प्रचार किया था, वहां देवी का रूप क्यों नहीं धारण कर पाई थी?’ राजेंद्र शुक्ला नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि इंसान को इंसान ही रहने दीजिए आचार्य जी, देवी मत बना दीजिए।
प्रियंका गांधी ने लिखी ऐसी बात
प्रियंका गांधी ने भी चुनाव की कई तस्वीरों के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस फोटो को शेयर किया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रैली की तस्वीरों के साथ लिखा, ‘हिमाचल की जनता ने तय कर लिया है कि युवाओं को बेरोजगार रखने वाली बीजेपी नहीं, रोजगार देने वाली कांग्रेस सरकार चाहिए। पुरानी पेंशन छीनने वाली बीजेपी नहीं, OPS लागू करने वाली कांग्रेस सरकार चाहिए। महंगाई लाने वाली बीजेपी नहीं, महंगाई से राहत देने वाली कांग्रेस सरकार चाहिए। कांग्रेस आ रही है।’