अयोध्या में भव्य दीपावली का त्यौहार मनाया गया। सीएम योगी और पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता अयोध्या पहुंचकर दीपोत्सव में हिस्सा लिया। सोशल मीडिया पर अयोध्या की दीपावली की कई तस्वीरें वायरल हुई। इसी बीच कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर अयोध्या की दीपावली की तारीफ की तो लोग उनके इस ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कांग्रेस नेता के ट्वीट पर पीस पार्टी के प्रवक्ता ने कसा तंज

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अयोध्या की दीपावली को लेकर ट्वीट कर लिखा कि राजनैतिक मतभेद अपनी जगह हैं लेकिन आज अयोध्या के दीपोत्सव को देखने के लिये देवता भी लालायित दिखाई दिये। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि देवता का तो पता नहीं लेकिन आपका यह ट्वीट बता रहा है कि आप उधर जाने के लिए कितने उत्साहित हैं मान्यवर।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@AnnuKhuntla यूजर ने लिखा कि अगर गरीब जनता में दीपों के खर्च का आधा भी बांट दिया होता तो सच में देवता भी खुश होते। @RABBU_MAHARAJ यूजर ने लिखा कि आचार्य जी, आज पहली बार राजनीतिक द्वेष छोड़कर सिर्फ प्रभु श्रीराम के कारण आपके ट्वीट को रिट्वीट किया है। @khan_tannam यूजर ने लिखा कि जिस दिन देश के हर नागरिक के सर पर छत होगी , तीन वक्त के भोजन के लिए रोजगार होगा। उस दिन सही मायने में सरकारी उत्सव शोभा देगा l गुरुजी, अभी सब बेमानी है।

@SUDHIRSONA1979 यूजर ने लिखा कि आचार्य जी, आपकी यही बातें आपको तमाम कांग्रेसियों से अलग करती हैं। आपको छोड़कर सारे कांग्रेसी सनातन विरोधी हैं। पता नहीं आपका वहां दम घुटता भी है या नहीं। @ali_titubeta यूजर ने लिखा कि आचार्य जी, देवता देश के लोगों की गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार दूर करने को क्यों लालायित नहीं रहते? @AlekhFlex यूजर ने लिखा कि आचार्य जी, आप भाजपा जॉइन कर ही लो, ऐसे ट्वीट करते रहे और जिस तरह आप राहुल गांधी का विरोध और प्रियंका गांधी का सपोर्ट करते हो, आपका टिकट कटना स्वाभाविक है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपावली की पूर्व संध्या पर एक ही स्थान पर, एक साथ सबसे अधिक दीये जलाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम लोगों की मौजूदगी में अयोध्या के सरयू तट पर एक साथ 16 लाख दीपक जलाने के लक्ष्य को हासिल किया गया।