पिछले दिनों संसद में बोलते हुए पीएम  मोदी ने कहा था कि आज भी बहुत से लोगों की सुई 2014 पर ही अटकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के रवैये से ऐसा लगता है कि वे अगले 100 साल तक सत्ता में नहीं आना चाहते। आपने ही जब ऐसी तैयारी कर ली है तो फिर हमने भी कर रखी है। प्रधानमंत्री के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जवाब दिया है.

‘पीएम मोदी भाजपा पर ध्यान दें’: आज तक चैनल पर इंटरव्यू के दौरान जब प्रियंका गांधी से सवाल पूछा गया कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस 100 सालों तक सस्ता में नहीं आना चाहती है, इस पर आपका क्या जवाब है? प्रियंका गांधी ने इसके जवाब में कहा कि वे भाजपा पर ध्यान दें, उन्हें कांग्रेस की इतनी चिंता क्यों है?

‘उन्हें सिर्फ एक ही परिवार से दिक्कत है’: प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि वो (प्रधानमंत्री) कहते हैं परिवारवाद… और जितने नेता पुत्र होते हैं उन्हें वे अपनी ही पार्टी में ले लेते हैं। अगर आपको परिवारवाद से परहेज है तो कांग्रेस के नेतापुत्र को अपनी पार्टी में लिया ही क्यों? उन्हें(बीजेपी) को सिर्फ एक ही परिवार से दिक्कत है और वो उनके आगे झुकने वाला नहीं है।

“क्या कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं है?”: लखीमपुर की घटना और अजय मिश्रा टेनी पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि कोई नैतिक जिम्मेदारी है देश के किसानों और लोगों के प्रति? आपके मंत्री के बेटे ने ऐसा किया और आप उसे गिरफ्तार करने के लिए तैयार नहीं थे। सरकार की कुछ नैतिक जिम्मेदारी होती है। हर मसले पर देशवासियों को गुमराह नहीं किया जा सकता है।

बता दें कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में ही कांग्रेस इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रही है. प्रियंका गांधी ने महिलाओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा दिया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस ने तीसरा घोषणा पत्र ‘उन्नति विधान’ जारी किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनने के 10 दिन के भीतर किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा। प्रियंका गांधी ने प्रमुख घोषणाओं पर बात करते हुए कहा कि 2500 में गेहूं-धान प्रति क्विंटल और 400 रुपये में गन्ना की खरीद की जाएगी। 20 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी।