दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद ही दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी (Ali Mehdi), कांग्रेस की पार्षद नाजिया खातून (Nazia Khatoon) और मुस्तफाबाद वार्ड से पार्षद साबिला बेगम (Sabila Begum) ने आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन कर ली। 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि इन तीनों नेताओं ने फिर से कांग्रेस (Congress) में वापसी कर ली। वहीं, अली मेहदी ने वीडियो जारी कर बताया कि वह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कार्यकर्ता हैं। अली मेहदी के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस में की वापसी

कांग्रेस में वापसी करने के बाद अली मेहदी ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वह कह रहे हैं, “मुझे कोई पोस्ट नहीं चाहिए, मैं कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता और राहुल गांधी का कार्यकर्ता बनकर रहूंगा। मुझसे जो गलती हुई है, उसके लिए मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सभी क्षेत्रवासियों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही कांग्रेस में थे और आगे भी कांग्रेस में रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता 40 सालों से कांग्रेस पार्टी में हैं। अली मेहदी ने यह भी बताया कि उनके साथ आम आदमी पार्टी में जाने वालीं नाजिया खातून और साबिला बेगम ने भी कांग्रेस पार्टी में वापसी कर ली है।

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

अली मेहदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने इस वीडियो पर खुशी जताते हुए कहा है कि उन्हें विश्वास था कि वह जल्द ही कांग्रेस में लौट आएंगे। कुछ कांग्रेस नेताओं ने लिखा है कि अपना घर अपना ही होता है, देर होने से पहले लौटाए शुक्र है। विष्णु नाम के एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए सवाल किया कि भाई बहुत ही कंफ्यूज आदमी हो। अभिषेक सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ” आम आदमी पार्टी की टोपी पहन रहे थे तो नहीं याद आ रहा था कि राहुल गांधी के कार्यकर्ता हो।”

संदीप सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि घर के बाहर समर्थकों का गुस्सा देखकर डर गए हो और बता रहे हो कि राहुल गांधी का कार्यकर्ता हूं। सुजाता नाम की एक यूजर ने पूछा कि, ” फिर ऐसी गद्दारी क्यों कर दी थी? आपके बदलने की रफ़्तार से तो हम लोग हैरान हैं।” अमृत कौर नाम के एक यूजर ने लिखा – फिर से तो कोई खेल रचने नहीं आए हो? अनीता शुक्ला नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं कि हमें लगता है कि वहां पर कुछ नहीं मिला इसलिए यहां पर चले आए अब नाटक बता रहे हो।