हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो हरियाणा सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम के तीसरे दिन का है। जहां बणी की महिला सरपंच मंच पर चढ़कर सीएम के सामने तमाम शिकायतें करने लगी। सीएम ने जब उसे टोका तो उसने अपना दुप्पटा निकालकर उनके पैरों में फेंक दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों की मदद से महिला को स्टेज से नीचे उतार दिया गया।
महिला ने सीएम के पैरों पर फेंका दुपट्टा
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला सरपंच सीएम खट्टर के सामने खड़ी होकर अपनी समस्याएं गिना रही थी। इसी बीच सीएम खट्टर ने उन्हें टोक दिया। इसके बाद जब महिला को लगा कि उसकी बात सीएम नहीं सुनेंगे तो उसने कहा कि मेरे पति पर हमला हुआ है और उसके बाद अपना दुपट्टा निकालकर उनके पैरों में फेंक दिया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिला को जबरदस्ती स्टेज से उतार दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
कांग्रेस ने ऐसे बोला हमला
वीडियो को शेयर कर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि हरियाणा में एक महिला सरपंच को न्याय मांगने के लिए अपना दुपट्टा CM मनोहर लाल खट्टर के पैरों में रखना पड़ा और CM कहते रहे- बहसबाजी मत करो। इतना ही नहीं, महिला सरपंच की फरियाद को CM खट्टर ने तमाशा बताया और उसे धक्के मारकर स्टेज से उतरवा दिया। शर्मनाक! इस घमंड का जवाब जनता देगी।
अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Vershasingh26 यूजर ने लिखा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम में एक महिला को अपनी इज्जत/अपना दुपट्टा मुख्यमंत्री के कदमों में रखना पड़ गया। बेहद शर्मनाक। @ashfaq_joiyaINC यूजर ने लिखा कि महिला सरपंच को न्याय मांगने के लिए अपना दुपट्टा जो महिला की इज्जत मानी जाती है। CM मनोहर लाल खट्टर महिला की इज्जत को तार तार करते हुए। ये है भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच।
@WasiuddinSiddi1 यूजर ने लिखा कि ये बेहद शर्मनाक हैं भारतीय महिला को इन्साफ़ के लिये अपना दुपट्टा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के कदमों में डालना पड़ा। मुख्यमंत्री जी पीड़िता की बातों को सुनिये उसे इन्साफ़ दिलवाइये, अगर जन संवाद कार्यक्रम है तो जनता के संवाद को तो सुनना पड़ेगा ना। एक अन्य यूजर ने लिखा कि महिला सरपंच की फरियाद को मुख्यमंत्री खट्टर ने तमाशा बताया और उसे धक्के मारकर स्टेज से उतरवा दिया। बेहद शर्मनाक है।