नेताओं और अभिनेताओं की मिमिक्री कर कई कॉमेडियन और कलाकार सुर्ख़ियों में आ चुके हैं। कई बार मिमिक्री को लेकर विवाद भी खड़ा हो चुका है। पिछले दिनों कलाकार नेहा सिंह राठौर को लेकर विवाद हुआ था। अब एक कॉमेडियन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं।

दीपक सैनी ने की सीएम योगी की मिमिक्री

दीपक सैनी एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, अक्सर कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। इस वक्त उनके एक वीडियो की खूब चर्चा हो रही है, जिसमें वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दीपक सैनी के इस वीडियो तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

तरुण नाम के यूजर ने लिखा कि कल या परसों खबर आयेगी कि कॉमेडियन दीपक सैनी गिरफ्तार। एक यूजर ने लिखा कि अब योगी जी के निशाने पर ये भी आ जायेंगे। संदीप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि किसी में भी इतनी हिम्मत ही नहीं है कि महाराज जी को कॉपी कर सके। एक यूजर ने लिखा कि जरा ध्यान से बालक, जिसके बारे में बोल रहे हो, उसका व्यक्तित्व थोड़ा जान–पहचान लो। निक्की नाम के यूजर ने लिखा कि मिमिक्री योगी जी की कर रहे हो लेकिन आवाज तो सिद्धू से मैच कर रही है।

एक यूजर ने लिखा कि योगी जी की नजर में आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि मतलब कुछ भी, ये कहां से योगी जी की आवाज लग रही है। मोहम्मद इमरान नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे इनकी तबियत ठीक नहीं लग रही है, इनका मेडिकल करवाया जाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि लोग इसे योगी जी की मिमिक्री कह रहे हैं लेकिन आवाज तो नवाजुद्दीन सिद्दकी की लग रही है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर सुर्ख़ियों में आ चुके श्याम रंगीला को वन विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। श्याम रंगीला जंगल में जाकर पीएम मोदी की नकल करते हुए नीलगाय को खाना खिलाया था। बताया जा रहा है कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में श्याम रंगीला पर कार्रवाई हो सकती है।