ट्रेन में सफर करने के दौरान AC कोच में चादर, तकिया और रुमाल दिया जाता है लेकिन भारतीय लोग ट्रेन से उतरते समय इन्हें भी अपने बैग में लेकर चले जाते थे। इससे रेलवे काफी परेशान हुई तो हर कोच में एक अटेंडेंट रखा, जो कोच की देखभाल करते हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोच से उतरते वक्त एक परिवार ने रेलवे की तरफ से दी जाने वाली चादर को अपने बैग में भर लिया। कोच अटेंडेंट ने उन्हें पकड़ा और वीडियो बना लिया।

रेलवे की चादर को घर ले जाने लगा परिवार

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक परिवार और रेल कर्मचारियों के बीच बहस हो रही है। कर्मचारी लगातार बैग चेक करवाने की मांग कर RPF को बुलाने की बात कह रहे हैं। इसके बाद यात्री अपने बैग से एक-एक कर चादर को निकलता है। इस पूरे विवाद का वीडियो कमर्चारियों द्वारा बना लिया गया, जो अब वायरल हो रहा है।

बीजेपी विधायक ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में 6 अक्टूबर 2022 लिखा हुआ है, इसके साथ ही वीडियो में जौनपुर उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है। वीडियो को शेयर कर भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने लिखा है कि वंदेभारत ट्रेन पर पथराव करेंगे,बाकी ट्रेनों से चादर तकिया चुराएँगे,फिर कहेंगे “हम पर” शक करते हैं!

अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं

वसीम अकरम त्यागी ने लिखा, “चोरी तो अपराध है, जाहिर है सजा भी मिलेगी और मिलनी चाहिए। लेकिन एक शख्स के अपराध के आधार पर पूरे समाज का आंकलन करना उचित है? अगर यही पैमाना है तो दर्जनों बाबा बलात्कार जैसे जुर्म में जेल में हैं, क्या उसी के आधार पर आपका भी आंकलन किया जाए? चोर किस समाज में नहीं हैं?” एक यूजर ने लिखा कि इसमें इनकी गलती नहीं है, बैग नीचे खुला रखा था। ट्रेन धीरे-धीरे झटके खाकर चल रही थी, चादर स्वतः ही सरक कर इनके बैग में समा गई।

एक यूजर ने लिखा, “रेलवे की सम्पत्ति चोरी पर तो ऐसी दफा है कि इन्हें जमानत भी नहीं मिलेगी, गए काम से साहब।” एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “रेलवे वाले लोग कितने निर्दयी हैं, क्या एक इंसान चादर भी नहीं ले सकता?” एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह चोरी करने वाले लोग हर समाज में हैं, किसी एक खिलाफ घृणा ना फैलाएं।