उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) पर बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलावर रहता है। वहीं सरकार लगातार रोजगार देने की बात कह अपनी पीठ थपथपाती है। अब सीएम योगी (CM yogi Adityanath) ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियां मानती हैं कि यूपी में बेरोजगारी दर 19 फीसदी से घटकर लगभग 2 फीसदी रह गई है। इस पर RLD नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने तंज कसते हुए कहा है कि क्यों झूठ बोल उत्तर प्रदेश की छवि बिगाड़ रहे हैं साहब?

बेरोजगारी पर क्या बोले सीएम योगी?

सीएम योगी ने18 दिसंबर को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा चयनित 1395 प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि 2017 से पहले हुई भर्तियों में इस तरह का भ्रष्टाचार होता था कि भर्ती निकलते ही ‘महाभारत के सभी रिश्ते’ वसूली के लिए निकल पड़ते थे। सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने इस दौरान यह भी बताया है कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर लगभग 2 फीसदी रह गई।

जयंत चौधरी ने कसा तंज

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD President Jayant Chaudhary) ने लिखा है, “क्यों झठ बोल उत्तर प्रदेश की छवि बिगाड़ रहे हैं साहब? यहां बेरोजगारी दर अब 0% है! जिन किसानों की आय दोगुनी हुई उन्होंने जो युवा बेरोज़गार घूम रहे थे, उन्हें अपने खेतों में लगा लिए हैं; आवारा पशु की सेवा ख़ातिर!” सोशल मीडिया पर और भी लोग सीएम योगी के बयान और जयंत चौधरी की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

जयंत चौधरी के ट्वीट पर @lalitbhati5656 यूजर ने लिखा कि एक भी बेरोजगार नहीं है उत्तरप्रदेश में, सब के सब आवारा पशु से अपने खेतों को बचाने के लिये खेत में ही बैठे रहते हैं. @DeepakRathiRLD यूजर ने लिखा कि गांव वालों ने कुछ बेरोजगार इंजीनियर को सड़कों की क्वालिटी चेक करने के लिए भी रख लिया है, आए दिन उनके वीडियो आ रहे हैं। @theaashishtomar यूजर ने लिखा कि सरकार इनकी, अखबार इनका और लिखने वाला पत्रकार भी इनका जो चाहे लिखवा दो, कोई पूछने वाला तो है ही नहीं।

@76Gaurisingh यूजर ने लिखा कि महाराज जी बेरोजगारी दर नहीं घटी है बल्कि आप के झूठ बोलने की मात्रा बढ़ गई है। @imfulara यूजर ने लिखा कि इसी डर से मैं उत्तर प्रदेश से निकलकर दिल्ली आ गया। कहीं आप मुझे भी लेखपाल न बना दें। @naveenm22776862 यूजर ने लिखा कि केवल कागजों पर ही बेरोजगारी खत्म है, जमीनी स्तर पर भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा यूपी में ही हैं। @GurujiAshok यूजर ने लिखा कि यूपी में लगभग सब को नौकरी मिल गई है, यूपी से बाहर नौकरी के लिए धक्के खाने वाले युवाओं को वापस जाना चाहिए।