उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही एक कार्यक्रम में कहा है कि कोरोना के सामने अमेरिका पस्त हो गया, कोरोना के सामने यूरोप पस्त हो गया, कोरोना के सामने दुनिया के तमाम देश बेहाल हो गए लेकिन भारत बिना रुके और बिना डिगे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अपनी लड़ाई जारी रखा और जीवन और जीविका बचाने का काम करता रहा।
कोरोना को लेकर क्या बोले सीएम योगी?
सीएम योगी ने कहा कि भारत में फ्री में राशन, दवाई, टेस्ट और फ्री टीका देने का भी काम हुआ है। हमने तकनीक का उपयोग करते हुए काम किया है, तकनीक के माध्यम से जीवन में शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया है। करोड़ों लोगों तक पैसा (केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं) डिजिटल तरीके से पहुंचाया है। अब सीएम योगी के बयान पर कुछ लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए तंज कस रहे हैं।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
महनाज खान नाम के यूजर ने लिखा, अच्छा ये फ्री फ्री का जो रट्टा मार रहे हैं, उसे रेवड़ी ही बोलिए ना या मोदी जी ने अपनी संपत्ति से तो नहीं दिया, पब्लिक के ही पैसे से दिया, जोकि पूरी दुनिया दे रही है। सिम्पी मेहता नाम की यूजर ने लिखा कि माफ कीजिए योगी जी, आप से सहमत नहीं हम। आपका बहुत सम्मान करते हैं पर कृपया मोदी जी का प्रचार ना करें। हर मोर्चे पर असफल रही है मोदी सरकार सिर्फ सरकारें बनाने बिगाड़ने में ही लगे रहे!
शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि इसे कहते है ,आपदा में साथ छोड़ना और बाद में क्रेडिट लेना। मैंने खुद उस महामारी में अपने दो अपनों को खोया है ,स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में। मेरे जैसे पता नहीं कितने होंगे। कृष्ण कुमार प्रजापति नाम के यूजर ने लिखा, ‘क्या मजाक कर रहे हो योगी जी?’ आलोक नाम के यूजर ने लिखा कि इससे अंदाजा लगा लेना चाहिए कि सरकार लोगों के प्रति कितनी गंभीर होती होगी। इससे बड़ा झूठ और क्या होगा और वो बोल कौन रहा है। महेंद्र त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि जितनी यूरोपीय देशों की आबादी नहीं उतनी मौत दूसरी कोरोना लहर में सिर्फ एक खास राज्य में हो गयी, सबसे पवित्र नदी भी लाशों से उफन गयी थी।
वहीं सीएम योगी आदित्यानाथ ने अपराधियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने की बात कही है। सीएम योगी ने कहा है कि माफिया के खिलाफ अब यूपी में निर्णायक जंग की तैयारी है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है। पोर्टल पर सीधे सरकार को इन अपराधियों के अवैध कारोबार की जानकारी दी जा सकेगी।
