भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 25 दिसंबर को 98वीं जयंती है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ के लोक भवन पर डायनमिक फसाड लाइटिंग का लोकार्पण किया। फसाड लाइट की रोशनी से लोक भवन जगमगा उठा। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि ‘नया उत्तर प्रदेश’ विकास के प्रकाश से आलोकित हो रहा है। वहीं अखिलेश यादव ने भी तंज कसते हुए लोकभवन की तस्वीर शेयर की है।

अखिलेश यादव ने कसा तंज

सीएम योगी ने लोक भवन की तस्वीरों को लेकर शेयर कर ट्वीट किया, “आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ‘सुशासन के प्रणेता’ अटल जी को विनम्र श्रद्धांजलि।” वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav, SP) ने लोक भवन का एक वीडियो शेयर किया है, उन्होंने ट्वीट किया, “भाजपा बाहर झूठ की जितनी भी रंग-बिरंगी रोशनी लगा दे पर अंदर का अंधेरा सारा सच बयां कर देगा। किसी और के काम पर अपना नाम… भाजपा की बस यही फ़ितरत है।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग भी लोक भवन की लाइटिंग और अखिलेश यादव के तंज पर टिप्पणी कर रहे हैं। @AJAYYADAVAkhil1 यूजर ने लिखा कि किसी और के काम पर अपना नाम… भाजपा की बस यही फितरत है। @scribe9104 यूजर ने लिखा कि अखिलेश यादव अटल जी की जयंती पर भी एक ट्वीट कर देते छोटे नेता जी। मुलायम सिंह जी के निधन पर पूरी भाजपा सैफई पहुंची थी, ख़ुद प्रधानमंत्री ने चुनावी भाषण रोक कर दस मिनट तक श्रद्धांजलि दी थी।

@Shubham08518178 यूजर ने लिखा कि सरकार यही तो कर रही है 6 साल से, गरीब कितना परेशान है। मंहगाई आसमान छू रही है उसका कुछ नहीं हो रहा है। अखिलेश यादव की टिप्पणी पर @RRanjannoida63 यूजर ने लिखा कि क्यों इतना चिढ़ते हो बीजेपी से, यह सब आपके विपरीत जा रहा है तो इसका मतलब जनता नाराज है। सोशल मीडिया पर लोक भवन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बता दें कि साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकभवन परिसर में अटल जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था। अब अटल जी की जयंती के अवसर पर यह भवन रौशनी से नहाया नजर आया। सीएम योगी ने यही पर वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है । इस अवसर पर मैं उन्हें राष्ट्र के लिए किए गए उनके महान बलिदान के लिए नमन करता हूं।