उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। अपने ट्वीट के जरिए वह विपक्षियों पर हमला बोल रहे हैं। इतिहास को लेकर सीएम योगी ने एक ट्वीट के जरिए लिखा कि इतिहास में हुई लीपापोती को मिटाया जा रहा है। जिस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए लिखा कि हे महामानव, तुम्हें वर्तमान बनाने के लिए चुना है।

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि इतिहास में हुई लीपापोती को अब मिटाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कई और ट्वीट करते हुए लिखा कि महापुरुषों को कभी जातीय सीमाओं में कैद नहीं करना चाहिए। उनका महान बलिदान किसी व्यक्ति या परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए होता है।

इसके साथ ही सीएम योगी ने लिखा कि जो कौम अपने इतिहास व परंपराओं को विस्मृत कर देती है, वह अपने भूगोल की रक्षा भी नहीं कर पाती है। उनके इतिहास वाले ट्वीट पर एमपी कांग्रेस टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि हे ! महामानव, तुम्हें जनता ने इतिहास नहीं वर्तमान और भविष्य बदलने के लिये चुना है।

सीएम योगी के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। @vishwasINc टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि बिल्कुल मिटाओ लेकिन शुरुआत सावरकर से होनी चाहिए। जिसने अंग्रेजो से 7 बार गिड़गिड़ाते हुए माफ़ी मांगी थी। एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि गोरखपुर का टिकट करा लीजिए आप, इतिहास तो हम लिख ही देंगे। @FirohAI83394484 ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि वर्तमान समय में जो लिपाई हो रही है उसको मिटायें श्रीमान जी.. कुछ मिटाना ही है तो बेरोजगारी मिटाइये।

अविनाश दास नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं लिखे हुए इतिहास को मिटा नहीं सकते। नया इतिहास लिख सकते हो। लेकिन इसके लिए इतिहासकार की ज़रूरत होगी महंथ जी। है तुम्हारे पास? वॉट्सएप यूनिवर्सिटी वालों को लगाओगे, तो भगवा आतंक के शांत पड़ते ही इनकी गंध भी हवा हो जाएगी। इसलिए शिक्षा बजट बढ़ाओ। ज्ञान मत दो। एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि इतिहास में हुई लीपापोती को अब मिटाया जाएगा, बीजेपी को अब इतिहास बनाया जाएगा। वहीं कुछ टि्वटर यूजर ने उनके इस काम के लिए उनको धन्यवाद भी दिया है।