यूपी के वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान एक मंत्र का उच्चारण कर रहे थे। उस मंत्र को वह देखकर उच्चारित कर रहे थे और बीच-बीच में रुक जा रहे थे। इसको लेकर कांग्रेस ने सीएम योगी पर तंज कसा है।
इस वीडियो को कांग्रेस नेता अभय दुबे ने शेयर करते हुए लिखा, “श्री रुद्राष्टकम् गोस्वामी तुलसीदास द्वारा भगवान् शिव की स्तुति हेतु रचित है। पढ़कर कर भी सही नहीं पढ़ा जा रहा। धन्य है।” कांग्रेस नेता अशोक बसोया ने लिखा कि मंत्र देखकर भी सही नहीं पढ़ पा रहे हैं योगी जी। यूपी कांग्रेस के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि दूसरे वाले भी कम नहीं हैं। भगवान के दरबार में भगवान के लिए दो शब्द भी बिना टेलीप्रॉन्पटर के नहीं पढ़ सकते। कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने लिखा – सब फर्जीवाड़ा है।
इस वीडियो को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। नितेश कुमार सिंह नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि यह राहुल गांधी पर तंज कसते हैं। शिव कुमार दास (@Sukumar) नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अरे देख कर तो सही पढ़ लिया होता योगी जी। दीपक श्रीवास्तव ने लिखा – लोग उनसे धर्म रक्षा की उम्मीद लगाए बैठे हैं जो कागज पर लिखी स्थिति को भी ढंग से नहीं पढ़ पा रहे हैं। इनके आचरण देख कर लगता है कि अब कुछ लोगों का धर्म खतरे में है।
अखिलेश यादव ने बताई काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की क्रोनोलॉजी, योगी आदित्यनाथ को ‘पैदलजीवी’ कह पूछा सवाल
मनीष सूद ने लिखा – यह पढ़ते क्यों हैं अगर पढ़कर बोला भी नहीं जाता। यह कहने को योगी हैं। गिरीश कुमार नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि बेहद शर्मनाक। बिहार के बच्चे बच्चे को ये कंठस्थ है। अरुण कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा – हिंदू होते तो बिना रुकावट के धड़ल्ले से पढ़ लेते लेकिन यह तो ठहरे हिंदुत्ववादी इसलिए पढ़ने में भटक रहे हैं।
सुभाष शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि बहुत दुख है कि श्री गोरखनाथ के शिष्य को श्री रुद्राष्टकम् भी ठीक से नहीं बोला जा रहा है। वास्तव में कलयुग में ऐसी ही लोगों का बोलबाला होगा जिसकी भविष्यवाणी द्वापर युग में हो गई थी। प्रतीक मिश्रा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ऐसे लोग खुद को मठाधीश कहते हैं।