बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष की एक बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। हालांकि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन एक वीडियो के वायरल होने के बाद विवादों में आ गये हैं। बागेश्वर धाम पर हुई कार्रवाई का जिक्र कर अब भाजपा ने तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया है।
बिना सीट बेल्ट के कार में धूमते ‘माननीय’
पटना की सड़कों पर कार में बैठकर सफर करते एमके स्टालिन और तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों नेता सीट बेल्ट नहीं पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी को भाजपा नेताओं ने मुद्दा बना लिया है और अब बिहार पुलिस से कार्रवाई की मांग हो रही है। बीजेपी नेता निखिल आनंद ने वीडियो शेयर कर तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है।
भाजपा ने उठाया सवाल, पूछा-नैतिकता कहाँ है?
निखिल आनंद ने वीडियो शेयर कर कहा है, “बार-बार देखिए, हजार बार देखिए। राजा का बेटा राज करेगा। लोकतंत्र का अपमान करेगा।। लालूजी के गोदी नेता नीतीशजी के राज में राजपुत्रों को ट्रैफिक रूल्स में छूट है क्या? बाबा बागेश्वर पर सीट बेल्ट को लेकर फाईन किया था। अब तुम्हारी नीति-नैतिकता कहाँ है।” सोशल मीडिया पर अन्य लोग भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@azad_nishant यूजर ने लिखा कि सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए क्या बागेश्वर बाबा की तरह तमिलनाडु के CM स्टालिन का भी चालान कटेगा? @RamanujSingh_IN नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि सामंतवादी लोकतंत्र में नेताओं पर कायदे कानून लागू नहीं होते। ऐसे लोकतंत्र का नाश हो, यही अच्छा है।
@Nick_SS25 यूजर ने लिखा, “नहीं कटेगा, चालान सिर्फ जनता के लिए है नेताओं के लिए नहीं, पुलिस काट नहीं पाती चालान।” एक अन्य ने लिखा, “कानून अपनी जगह है। पुलिस UP की तरह होनी चाहिए।” @iBhumihar_Girl ने लिखा, “नहीं कटेगा, “एक कहावत है जब सैया भइल कोतवाल तोह डर काहे का” जब सरकार इनके साथ है और पीछे बैठ कर उपमुख्यमंत्री घूम रहे हैं तो क्यों कटेगा चालान?”
बता दें कि पटना में विपक्ष की नेताओं की बैठक में हिस्सा लेने के लिए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन पटना पहुंचे थे। जहां उन्हें रिसीव करने खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे थे। हालांकि कार से जाते वक्त दोनों नेता जब बिना सीट बेल्ट के दिखाई दिए तो उनके चालान काटे जाने की मांग होने लगी।