राज्यसभा सांसद और पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बताया कि वह इंसाफ’ मंच और ‘इंसाफ के सिपाही’ नामक वेबसाइट शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काफी चर्चा के बाद मैंने यह फैसला किया है कि लोगों को जागरूक करने की जरूरत है और हमारे ‘इंसाफ के सिपाही’ बनने की अपील की है तथा जहां कहीं भी अन्याय हो रहा है, उन्हें इससे लड़ना चाहिए। कपिल सिब्बल की इस पहल की दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने तारीफ की तो भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने तंज कसा है।
सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि कपिल सिब्बल साहिब की ये बेहद महत्वपूर्ण पहल है। मेरी सभी से अपील है कि सब लोग इनके साथ जुड़ें और हम सब मिलकर अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ेंगे। केजरीवाल के इस ट्वीट पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पुराना और ताजा ट्वीट शेयर कर लिखा कि सोचता हूं कि कितने मासूम थे, क्या से क्या हो गए देखते-देखते।
भाजपा नेता ने कसा तंज
वहीं भाजपा नेता कपिल सिब्बल ने लिखा कि जब आम आदमी पार्टी बनी तब तो आप कपिल सिब्बल के ही ख़िलाफ़ लड़ने वाले थे, जिन-जिन लोगों को भ्रष्टाचारी कहते थे। आज उनसे ही लेटर लिखवाकर ख़ुद को ईमानदार बता रहे हो। अगर मोदी नहीं आते तो आपके जैसे घटिया लोग देश बेचने को तैयार थे, क़तई केजरीवाल निकले। इसके साथ ही तमाम लोग केजरीवाल के इस ट्वीट पर टिप्पणी कर रहे हैं।
@karnailsinghBJP यूजर ने लिखा कि लोकपाल आन्दोलन में कपिल सिब्बल को भ्रष्ट बताने वाले अरविंद केजरीवाल अब कपिल सिब्बल के साथ मिलकर अपने भ्रष्टाचार को छुपा रहे हैं। @PrasadKarwa यूजर ने लिखा कि भ्रष्टाचार और अन्याय से लड़ने के लिए ‘आप’ का कांग्रेस से हाथ मिलाना ऐसा ही है, जैसे पाकिस्तान आतंकवाद और जिहाद से लड़ने के लिए तालिबान से हाथ मिला रहा है। एक यूजर ने लिखा कि कपिल सिब्बल को कभी भ्रष्टाचारियों की लिस्ट में रखा था, आज ये इतने अजीज हो गये कि इनका प्रचार कर रहे हो?
बता दें कि कपिल सिब्बल ने अपने मंच का ऐलान करते हुए कहा है कि 11 मार्च को जंतर-मंतर पर इस पहल के संबंध में एक बैठक करेंगे और भारत के लिए एक नई दृष्टि पेश करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विपक्षी नेताओं और आम लोगों समेत सभी को खुला निमंत्रण है। आरएसएस की शाखाएं भी हर इलाके में अपनी विचारधारा का प्रसार कर रही हैं, जो कुछ मामलों में अन्याय को भी बढ़ावा देती है। हम उस अन्याय से भी लड़ेंगे।