विधानसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं है, बल्कि चीन असली दुश्मन है। अखिलेश के इस बयानों को लेकर खूब राजनीति हो रही है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि कैसे चीन भारत का असली दुश्मन है और पाकिस्तान नहीं! बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर जोरदार हमला बोला। अखिलेश यादव के इसी बयान पर एक डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता से सवाल पूछा गया वो जवाब में बातों को गोल-गोल घुमाते दिखे!
सपा प्रवक्ता ने बताया कौन है भारत का दुश्मन: दरअसल न्यूज़24 के डिबेट में जब सपा प्रवक्ता से एंकर मानक गुप्ता ने सवाल पूछा कि अखिलेश यादव ने कहा कि वोटों के खातिर बीजेपी पाकिस्तान को निशाना बनाती है। हमारा असली दुश्मन चीन है, पाकिस्तान हमारा राजनीतिक दुश्मन है। ये असली और राजनीतिक दुश्मन क्या होता है? इस पर सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने कहा कि असली दुश्मन वो है कि जो हमारे देश की अर्थव्यवस्था बिगाड़े, जो हमरे देश की सीमाओं या जमीन पर कब्जा कर ले और गांव बसा लें।
जो ज्यादा ताकतवर, वही हमारा दुश्मन: सुनील साजन ने आगे कहा कि कि हमारा असली दुश्मन वो है, जो हमसे ज्यादा ताकतवर हो। इसका मलतब ये नहीं है कि हमारी सेना कमजोर हैं। लेकिन जो हमारी सरकार है वो पाकिस्तान पर अटैक करती है लेकिन चीन आंख दिखाता है तो उधर देखना बंद कर देते हैं। हमारी सरकार और सेना जिस दिन चाहेगी, 12 घंटे में पाकिस्तान खत्म हो जायेगा।
इस पर जब एंकर ने पूछा कि आप कह रहे हैं कि ‘जो दुश्मन हमारी जमीन पर कब्जा करे, वो असली दुश्मन होता है? आपको पता नहीं है कि पाकिस्तान ने हमारा आधा कश्मीर कब्जा कर रखा है? इस पर सुनील साजन ऐसा रिएक्शन देते हैं जैसे कि उनके पास आवाज नहीं आ रही हो। इस पर एंकर कहते हैं कि अब देख लीजिये, ये हो गया। मुझे पता है सुनील जी, आज का मुद्दा थोड़ा कठिन है आपके लिए।
जब अपने ही जवाब को गोल-गोल घुमाने लगे सपा प्रवक्ता: इसके बाद मानक गुप्ता अपना सवाल फिर से दोहराते हुए वही प्रश्न पूछते हैं। इस पर सुनील साजन कहते हैं कि पाकिस्तान बनने के बाद अगर सबसे ज्यादा हमले, सीजफायर या साजिश किसी ने की तो पाकिस्तान ने की है लेकिन पाकिस्तान अगर कोई साजिश करती है तो सेना जवाब देती है। एंकर ने इसके बाद पाकिस्तान के अत्याचारों की बात कर चीन के साथ तुलना करते हुए कई घटनाओं का जिक्र भी किया। इसके बाद सुनील साजन अपनी ही बातों को घुमाते हुए कहा कि मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं है। दुश्मन तो दुश्मन होता है। इस पर एंकर ने पूछा कि चीन कैसे बड़ा दुश्मन है? इस पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि चीन ज्यादा ताकतवर है इसलिए हमारा बड़ा दुश्मन है।
बता दें कि इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने बड़ा दुश्मन या छोटा दूश्मन शब्द का प्रयोग नहीं किया था। सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं है, बीजेपी वोटों के खातिर पाकिस्तान को निशाना बनाती है। उन्होंने राम मनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव का हवाला देते हुए कहा कि भारत का असली दुश्मन चीन है, जबकि पाकिस्तान राजनीतिक दुश्मन है।
