सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रेलवे स्टेशन पर बच्चे के साथ सो रही मां के पास से एक व्यक्ति कैसे बच्चे को उठाकर कर चंद सेकंडों में फरार हो जाता है। इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग हैरानी जता रहे हैं, जबकि पुलिस लोगों से व्यक्ति की पहचान करने की अपील कर रही है। 

चंद सेकंड में बच्चे को लेकर हुआ फरार

उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान सचिन कौशिक ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें रेलवे स्टेशन पर सो रही एक महिला के सात महीने बच्चे को, चंद सेकंडों में एक व्यक्ति उठाकर फरार हो गया। इस वीडियो को शेयर कर सचिन कौशिक ने लोगों से व्यक्ति की पहचान करने में मदद करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर अब या वीडियो वायरल हो रहा है।

पुलिस की तरफ से की गई आरोपी की पहचान करने की अपील 

सचिन कौशिक ने वीडियो शेयर कर लिखा कि ये व्यक्ति रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन से अपनी मां के साथ सो रहे महज 7 माह के बच्चे को उठाकर ले गया। इस व्यक्ति को पकड़वाने में मदद कीजिये। आप सिर्फ फोटो/वीडियो को शेयर कीजिये, विशेष कर कासगंज, बदायूं और बरेली साइड में। मुझे भरोसा है कि ये अवश्य पकड़ा जाएगा।

मथुरा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि इस प्रकरण में थाना जीआरपी मथुरा जं0 पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है, बच्चे की बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी है सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। मथुरा पुलिस द्वारा नंबर जारी किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि अगर व्यक्ति की पहचान हो पाती है तो तुरंत दिए गये नंबर पर सूचना दे सकते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं कि कैसे कोई व्यक्ति इतनी निडरता से बच्चे को चुराकर फरार हो जाता है। कुछ लोगों ने पुलिस के रवैये और सुरक्षा पर भी सवाल उठायें हैं। खबर लिखे जाने तक करीब 763k लोगों ने इस वीडियो को देखा है और करीब 28 हजार से अधिक लोगों ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया है।

कौन हैं सचिन कौशिक?

सचिन कौशिक उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल हैं। सोशल मीडिया के जरिये लोगों की मदद के लिए सचिन कौशिक काफी लोकप्रिय हैं। पुलिस की छवि को सुधारने के लिए उन्होंने मुहीम की शुरुआत की हुई है। कहा तो ऐसा भी जाता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सचिन इकलौते ऐसे कांस्टेबल है जिन्हें ट्विटर पर करीब 54 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।