मां-बेटे का रिश्ता क्या होता है यह हम सभी को पता है, बच्चा अपनी मां पूरी तरह से जुड़ा रहता है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग भावुक हो जा रहे हैं। हालांकि जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन स्टेज पर जाने के लिए खड़ी है। उसका दूल्हा उसे थामने के लिए आगे आता है और हाथ बढ़ाता है। तभी एक छोटा बच्चा स्टेज पर चढ़ आता है और दुल्हन को थामने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाता है। इसके बाद वहां मौजूद लोग बच्चे को देखकर भावुक हो जाते हैं, वहीं कई लोग हंसने लगते हैं। वायरल वीडियो को लोगों ने काफी पंसद किया है।
सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि महिला की यह दूसरी शादी है और यह छोटा बच्चा उसका बेटा है। जो जैसे ही देखता है कि मां उसे नए पिता का हाथ थामने जाती है वह अपनी मां को सहारा देने के लिए दौड़कर स्टेज पर चढ़ जाता है औऱ मां की तरफ हाथ आगे करता है।
इसके बाद महिला बच्चे का हाथ थाम लेती है और फिर मु्स्कुराने लगती है, दूल्हा भी प्यारी सी स्माइल देता है, वहां मौजूद सभी बाराती औऱ घराती भी खुश हो जाते हैं। इस वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट आए हैं। बहनें कहीं भी लड़ सकती हैं… जयमाला के स्टेज पर बहन से बहस करती दिखी दुल्हन, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
आप भी देखें यह वायरल वीडियो-
