Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डरावना और दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला अपने फोन में व्यस्त नजर आती है, जबकि उसका छोटा बच्चा लिफ्ट के दरवाजे के पास खड़ा होता है। कुछ ही सेकंड बाद जो होता है, उसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए।

दरवाजे में फंस जाता है बच्चे का हाथ

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि मां मोबाइल पर स्क्रॉल कर रही होती है, तभी बच्चा जिज्ञासावश लिफ्ट के दरवाजे के पास जाता है। लिफ्ट का गेट खुलते ही बच्चे का हाथ दरवाजे में फंस जाता है और वह जोर-जोर से रोने लगता है। घबराई महिला लिफ्ट के विभिन्न बटनों को दबाना शुरू करती है ताकि बच्चे का हाथ बाहर आ सके।

हालांकि, वो असफल रहती है। वो हाथ को खींच कर भी निकालने की कोशिश करती है, लेकिन वीडियो के खत्म होने तक उसे संघर्ष करते हुए ही दिखाया गया है। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, और जैसे ही फुटेज सोशल मीडिया पर आई, लोगों के बीच चिंता और गुस्सा दोनों बढ़ गए।

पानी में खेल रहा था बच्चा, मम्मा डॉगी ने पहले रोका, फिर ऐसे निकाला बाहर, Viral Video देख यूजर्स बोले – एक जैसी ही होती हैं सारी मम्मियां

वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, और कई यूजर्स ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि यह सभी पैरेंट्स के लिए चेतावनी और सबक है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा – “फोन बाद में भी देखा जा सकता है, लेकिन बच्चे का ध्यान पलभर में हटना खतरनाक हो सकता है।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया – “ये वीडियो देखकर समझ आता है कि बच्चों के साथ एक पल की लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।”

महिला ने एक-एक पैसे बचाकर गुल्लक में किया था जमा, सालभर बाद जब फोड़ा तो लग गया धक्का, Viral Video देख यूजर्स हो गए दंग

विशेषज्ञों का कहना है कि लिफ्ट या एस्केलेटर के आसपास बच्चों को हमेशा निगरानी में रखना चाहिए, क्योंकि ऐसे हादसे पलभर में घट सकते हैं। यह वीडियो न सिर्फ डरावना है बल्कि एक महत्वपूर्ण जागरूकता मैसेज भी देता है — कि मोबाइल फोन पर ध्यान देने से ज्यादा जरूरी है अपने बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान देना।