छत्तीसगढ़ सरकार के भेंट मुलाकात कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के जरिए बीजेपी के नेता कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे। दरअसल वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक कार्यक्रम के दौरान किसी महिला को डांटते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर आम सोशल मीडिया यूजर्स भी भूपेश बघेल पर कटाक्ष कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या है? : सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला छत्तीसगढ़ सीएम से अपनी परेशानी बताते हुए कहती है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। महिला द्वारा शिकायत की गई कि वह कई बार से अधिकारियों से मिलने की कोशिश कर रही है लेकिन अधिकारियों ने उनसे मुलाकात नहीं की। जिस पर भूपेश बघेल चिल्लाते हुए कहते हैं कि नेतागिरी ना करो। तुम झूठ बोल रही हो, बैठ जाओ।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने साधा निशाना : रमन सिंह ने भूपेश बघेल का वीडियो शेयर कर कमेंट किया, ‘ यह भेंट मुलाकात है या बदतमीजी और डांट है। एक महिला की शिकायत का निराकरण करने के बजाय उससे इस तरह अभद्रता से बात करना कहां तक जायज है? भूपेश बघेल जी जिस जनता पर आप झल्ला रहे हैं, उसी ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है, भूलिए मत। याद रखना, यह अहंकार जल्द टूटेगा।
यूजर्स ने किया कटाक्ष : संतोष कुमार नाम के एक युवक द्वारा लिखा गया की भेंट मुलाकात केवल वोट बैंक की राजनीति है। जिस प्रकार से सिमरन अग्रवाल के साथ मुख्यमंत्री व्यवहार कर रहे हैं, उनकी सत्ता का अंतिम क्षण बोल रहा है। राजा नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं – प्रियंका गांधी का लड़की हूं, लड़ सकती हूं…वाला नारा यहां नहीं चलता है।
महिला को डांटने पर सीएम ने जताया दुख : भाजपा की ओर से प्रसारित किए जा रहे हैं इस वीडियो पर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि वह महिला अपनी बात कर रही थी, वह दुखी थी और अपनी पीड़ा बता रही थी। इस बात का मुझे दुख है लेकिन भाजपा इस तरह के वीडियो को अपलोड कर निम्न स्तर की राजनीति कर रही है। वे अपनी पोजीशन बचाने के लिए बदनाम करने की साजिश रचते हैं।