मां तो आखिर मां ही होती है… अपने बच्चे को मुसीबत में देख मां वो भी कर जाती है जो उसके वश में नहीं। पालतू पशु हो, जानवर हो या इंसान… मां अपने बच्चों के लिए किसी से भी भिड़ जाती है। सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ गायें झुंड बनाकर एक कार का पीछा करती हैं और फिर घेरकर रोक लेती हैं। आस-पास मौजूद लोग यह सब देखकर हैरान हो जाते हैं, उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर क्या हो रहा है। हालांकि थोड़ी देर में पूरा माजरा साफ हो गया।
कार ने बछड़े को मारी थी टक्कर
असल में गाड़ी के नीचे बछड़ा दबा हुआ था। कार ने बछड़े को टक्कर मारी थी और फिर उसे घसीटकर अपने साथ ले जा रही थी। गाय ने देखा कि उसके बछड़े को कार ने टक्कर मारी और फिर घसीट लेकर जा रही है तो उन्होंने गाड़ी का पीछा किया और दौड़ाकर घेर लिया, इतना ही नहीं वे कार के चारों ओर चक्कर लगाने लगीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोगों ने कार को ऊपर उठाया और बछड़े को बाहर निकाला। हुआ यूं कि गाय के बछड़े को कार ने टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बछड़े की मां भी वहीं मौजूद थी। इसके बाद बछड़े की मां और अन्य गायों ने मिलकर कार का पीछा किया और फिर चारों तरफ से गाड़ी को घेर लिया। ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोक दी, वह रुका हुआ था और गायें कार के चारों तरफ चक्कर लगा रही थीं।
लंगड़ाते हुए कार के अंदर से निकल बछड़ा
गायों ने ड्राइवर को कार से उतरने नहीं दिया। वहां मौजूद लोगों का माजरा समझ आ गया, इसके बाद उन्होंने बछड़े को कार के अंदर से बाॉहर निकाल लिया। सभी लोगों ने मिलकर कार को ऊपर उठाया, इसके बाद बछड़ा निकल सका। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के नीचे से निकलने के बाद बछड़ा लंगड़ाते हुए चल रही है, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।