गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग ने शानदार जीत हासिल की है। हालांकि अंतिम ओवर में गुजरात का पड़ला भारी लग रहा था, चेन्नई सुपर किंग के फैंस दुआएं करने लगे थे। अधिकतर खिलाड़ियों के चेहरे से हवाइयां उड़ी हुई थीं। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के फैन्स खुशियां मना रहे थे लेकिन जडेजा ने अंतिम दो गेदों पर मैच ही बदल दिया।

जडेजा बने मैच के हीरो

चेन्नई सुपर किंग को अंतिम दो गेदों पर दस रन की जरूरत थी। स्ट्राइक पर जडेजा मौजूद थे। गुजरात के बॉलर मोहित शर्मा शुरू के 4 गेंदों पर कोई भी अच्छा शॉट नहीं खेलने दिया लेकिन पांचवी गेंद पर जडेजा ने छक्का मारकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया। अब चेन्नई को एक बॉल पर 4 रन चाहिए थे लेकिन जडेजा ने इसे भी हासिल कर लिया। ख़ुशी मना रहे गुजरात टाइटंस के फैंस दुखी हो गए तो वहीं चेन्नई सुपर किंग के समर्थक ख़ुशी से झूम उठे।

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन

@srinivasiyc यूजर ने लिखा कि “जिंदगी में पारी लंबी नही, यादगार होनी चाहिए” और इस लम्हे के साथ गुजरात के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में GT को हराकर CSK ने जीत दर्ज की। @raksha_s27 यूजर ने लिखा, “गुजरात में गुजरात को हराकर एक गुजराती ने चेन्नई को चैंपियन बना दिया। यही इस देश की खूबसूरती है। यह हंसी सलामत रहे।” @s_afreen7 यूजर ने लिखा, “यू हीं जड्डू को सर जडेजा नहीं कहा जाता! “हारी बाजी को जीतना हमें आता है।”

एक यूजर ने लिखा, “एक प्लेयर जो गेंदबाजी भी अच्छा करता है, बल्लेबाजी में भी एक नंबर है तथा किसी भी मैच को अच्छी तरह से खत्म करके जीत दिलाता है। जड़ेजा को कुछ नई जिम्मेदारी नहीं मिलनी चाहिए?” जीतेंद्र पटेल नाम के यूजर ने लिखा- “नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नरेंद्र मोदी की हार, दक्षिण भारत से मोदी युग के अंत की शुरुआत हो चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में हराकर फाइनल जीता। पुराना तो पुराना ही होता है दो बॉल दस रन जडेजा टीम को बधाई हो।”

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग की जीत के बाद जडेजा जब महेंद्र सिंह धोनी के पास पहुंचे तो माही ने उन्हें उठा लिया। वहीं जडेजा की पत्नी ने भी स्टेडियम में ही भावुक होकर अपने पति को गले लिया। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।