यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी और आजाद पार्टी का गठबंधन न होने पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया कि वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगें। इन्हीं तमाम विषयों पर चंद्रशेखर आजाद एक न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उनसे उनकी पार्टी की ओर से सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम लिया।
न्यूज़ 24 चैनल के साथ बातचीत में एंकर मानक गुप्ता ने चंद्रशेखर आजाद से पूछा – प्रियंका गांधी कांग्रेस, अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी, योगी आदित्यनाथ बीजेपी, बहन जी बीएसपी और असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम की ओर से सीएम पद की उम्मीदवार हैं? अगर आपकी पार्टी चुनाव जीतती है तो क्या आप मुख्यमंत्री बनेंगे?
इस पर चंद्रशेखर आजाद ने जवाब दिया कि जो पार्टी तय करेगी वही हम करेंगे। मैं तो केवल इस पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो वह लोग हैं, जिन्होंने कहा था कि बीजेपी को रोकने के लिए हम आपकी मदद कर देंगे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि मैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने विपक्ष की तौर पर एक लड़ाई लड़ी है। बाकी लोग तो अपने घर में पड़े सो रहे थे।
इसके साथ आजाद ने कहा कि जो भी पार्टी हमारे साथ आना चाहेगी, उसका हम स्वागत करेंगे। जनता इस बात को याद रखेगी कि कौन चुनाव के समय उनके पास आया और कौन 5 साल उनके साथ था। अखिलेश यादव से आपका इतना बैर कैसे हो गया? इस सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आप बहुजनों को लड़ाना चाहते हैं लेकिन मैं लड़ना नहीं चाहता।
उन्होंने कहा कि किसी हमारी लड़ाई नहीं है, हम केवल अपनी वैचारिक लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके इंटरव्यू पर कई ट्विटर यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राम सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि इनके हिसाब से प्रियंका गांधी यूपी में दलितों की लड़ाई लड़ीं। यही काम उन्होंने राजस्थान में क्यों नहीं किया? अनुराधा पटेल नाम की एक ट्विटर यूजर से लिखती हैं कि सपा से बात नहीं बनी तो अब कांग्रेस की राह जोह रहे हैं।