भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की सदर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इसी विषय को लेकर एक न्यूज़ चैनल ने चंद्रशेखर आजाद की मां का इंटरव्यू किया। इस दौरान रिपोर्टर ने उनकी मां से पूछा कि चंद्रशेखर आजाद को सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने की क्या जरूरत पड़ गई? आजाद की मां ने इसका जवाब दिया।
‘द एक्टिविस्ट’ चैनल से बात करते हुए उनकी मां ने कहा कि उनका बेटा अपने समाज के लिए काम कर रहा है। इस के चक्कर में वह अपनी बहन और मेरा भी ख्याल नहीं रख पाता है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि आजाद को भी कई तरह की समस्या रहती है लेकिन वह अपनी ओर भी ध्यान नहीं दे पाते हैं। अपनी तबीयत के विषय में बात करते हुए उनकी मां ने कहा कि वह सारे दिन बाहर रहते हैं इसलिए हमारी भी देखभाल नहीं कर पाते।
रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आप आजाद पर गुस्सा नहीं करतीं? उनकी मां ने इसके जवाब में कहा कि जब पता है कि वह अपना काम कर रहा है तो मैं क्यों गुस्सा करूं। रिपोर्टर ने उनसे आजाद के गोरखपुर से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा कि अपनी जगह छोड़ कर उन्हें वहां जाने की क्या जरूरत है? इस पर उनकी मां ने कहा कि जिसका जहां से मन करेगा, वह वहां से चुनाव लड़ेगा।
इसके साथ उनकी मां ने दावा किया कि इस बार उनका बेटा चुनाव जरूर जीतेगा। उनकी मां ने यह भी कहा कि आजाद समाज पार्टी को हर वर्ग का वोट मिलेगा। रिपोर्टर ने उनकी मां से एक साधारण जीवन जीने के विषय पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम लोग सीधे-साधे लोग हैं। हम लोग साधारण इसीलिए है क्योंकि किसी का माल नहीं हड़पते हैं।
उनके जेल जाने पर आप डरती नहीं हैं? : इस सवाल के जवाब में चंद्रशेखर आजाद की मां कहती हैं कि उनका तो यह खानदानी पेशा है। उनके पापा भी किसी के सामने झुकते नहीं थे। चाहे राष्ट्रपति जी भी हो लेकिन हम किसी के सामने न झुकते हैं और न ही डरते हैं। आजाद को लेकर उनकी मां ने कहा कि जो लोग अपने समाज को शराबी स्थिति में नहीं देख पाते हैं। वह मेरे बेटे की तरह राजनीति में आ जाते हैं।