समाजवादी नेता और सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती हैं। उनका स्वास्थय ठीक नहीं है। तमाम लोग मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और कई नेता- कार्यकर्ता हालचाल लेने मेदांता पहुंच रहे हैं.। इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें चंद्र शेखर आजाद (भीम आर्मी के चीफ) अखिलेश यादव से मुलाकात कर रहे हैं और पास में ही सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया भी दिखाई दे रहे हैं।

मुस्कुराते दिखे सपा नेता तो पत्रकार ने किया ट्वीट

मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य का हालचाल लेने मेदांता पहुंचे चन्द्र शेखर आजाद, अखिलेश यादव से बातचीत कर रहे हैं, वहीं बगल में खड़े अनुराग भदौरिया के चेहरे पर मुस्कराहट दिखाई दे रही है। इसी को लेकर तमाम लोग अब अनुराग भदौरिया पर तंज कस रहे हैं और खिंचाई कर रहे हैं। पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि ये मुस्कुराने का समय नहीं है। ईश्वर नेताजी को जल्द स्वस्थ करें।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@mohita_yadava यूजर ने लिखा कि कष्ट में लोग मिलने ही इसीलिए आते हैं कि हम अगले व्यक्ति का दुःख कुछ बांट सकें। क्षणिक ही सही पर चेहरे पर मुस्कान तो ला सकें। @Atif9695 यूजर ने लिखा कि मुस्कुराना ,खुश होना ही नहीं होता, आभार भी हो सकता है कि आप हमारे दुःख में शरीक होने आए इसलिए हम आपके आभारी हैं। GauravC75076172 यूजर ने लिखा कि, कहीं लिखा है कि तकलीफ में व्यक्ति खुश नहीं हो सकता है?

@kstfashion यूजर ने लिखा कि मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव देश के दो बड़े राज्य के CM रहे हैं पर आज अपने स्वास्थ्य के लिए राज्य छोड़कर दिल्ली, NCR के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इसी से पता चलता है कि उन्होंने अपने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पर कितना काम किया है? अपना इलाज भी अपने राज्य में नहीं करवा पा रहे हैं, जहां राज कर चुके हैं। @JaiPrak52720829 यूजर ने लिखा कि मुस्कराहट को देखने का नजरिया गलत भी तो हो सकता है।

बता दें कि मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल के सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) में इलाज चल रहा है और विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की टीम उनकी सेहत की लगातार निगरानी कर रही है। देश के तमाम नेता ख़ास कर उत्तर प्रदेश से जुड़े नेता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने अस्पताल पहुंच रहे हैं। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मेदांता पहुंचकर अखिलेश यादव से बातचीत की है।