Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन चोरी, लूट और स्नैचिंग के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने यूजर्स को दंग कर दिया। हरियाणा से सामने आए इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक चेन स्नैचर (Chain Snatcher) महिला से चेन छीनकर भाग रहा था, लेकिन अगले ही पल उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी।

वीडियो पर यूजर्स ने कैसे रिएक्ट किया?

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि एक महिला ई-रिक्शा पर बैठी थी। तभी पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आते हैं। उनमें से एक महिला की गर्दन से चेन झपट लेता है और बाइक की ओर भागता है। लेकिन जैसे ही वह बाइक पर बैठता है, सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस (Haryana Roadways Bus) उसे जोरदार टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी तेज होती है कि स्नैचर सड़क पर गिर जाता है और बाइक पलट जाती है।

मां ने दूध से नहलाया, केक कटवाया… युवक ने तलाक के बाद मनाया जश्न, अब सेलिब्रेशन का Video हो रहा Viral

वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है। यूजर्स इस घटना को “कर्मों का फल” बताते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भगवान के घर देर है अंधेर नहीं”, तो दूसरे ने कहा, “कभी-कभी न्याय वहीं हो जाता है, जहां अपराध होता है।”

बताया जा रहा है कि यह घटना हरियाणा के किसी जिले की है, हालांकि स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बस ड्राइवर को इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि वह जिस शख्स से टकराई, वह अभी-अभी स्नैचिंग कर भागा था। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल स्नैचर को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

सुना था कि बच्चे तो मासूम होते हैं… लड़के ने माचिस लगाकर जला दी घर के बाहर खड़ी बाइक और फिर जो किया, Viral Video देख यूजर्स चौंके

वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि महिला और ई-रिक्शा चालक भी कुछ देर तक घबराए खड़े रहते हैं। वहीं, राहगीर स्नैचर को पकड़ने के लिए दौड़ते नजर आते हैं।

यह घटना सोशल मीडिया पर एक बड़ा मैसेज दे रही है — “अपराध का अंजाम कभी अच्छा नहीं होता।” कई यूजर्स ने लिखा कि अगर ऐसे ही हर स्नैचर को सबक मिले, तो सड़कों पर लूट की घटनाएं खुद-ब-खुद बंद हो जाएंगी।