कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे के घर पर मंगलवार (16 मई) को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने छापा मारा। इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने उनसे काफी मजे लिए। कोई फनी फोटो ट्वीट करके चिदंबरम का मजाक बना रहा था तो कोई उल्टे-सीधे जोक लिख रहा था। एक ने तो दुनिया भर के कंप्यूटर्स के लिए जी का जंजाल बनने वाले ‘WannaCry ransomware’ का भी जिक्र किया। जिससे दुनिया भर के कंप्यूटर्स को हैक किया गया। शख्स ने लिखा, ‘इस वक्त कोई भी पीसी सुरक्षित नहीं है।’ दूसरे ने लिखा कि जिस हिसाब से इनकम टैक्स और सीबीआई आज रेड कर रही है देश में इंटॉलरेंस कभी भी बढ़ सकती है। सीबीआई रेड के लिए विपक्षी नेता मोदी सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं। इसपर एक ने लिखा कि सीबीआई को लोग मोदी और उनकी टीम की तरह देखते हैं।खबरों के मुताबिक, मंगलवार को सीबीआई ने चेन्नई में 14 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। इन छापेमारियों को एयरसेल-मैक्सिस केस के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। यह डील एयरसेल और मलेशिया की कंपनी मेक्सिस के बीच हुई थी। उसमें एयरसेल को मेक्सिस ने खरीद लिया था। इसमें INX न्यूज नाम के ग्रुप का पैसा लगा था। उस वक्त चिदंबरम वित्त मंत्री थे। चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने बिना कैबिनेट की मंजूरी के डील को अनुमति दी। जबकि 600 करोड़ से ऊपर के विदेशी निवेश पर ऐसा करना होता है। इस मामले में कार्ति पर 90 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगा है।

17 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 45 करोड़ रुपये से जुड़े फेमा कानून के उल्लंघन को लेकर कार्ति चिदंबरम और उनसे कथित तौर पर संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनके खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की भी जांच की जा रही है।

आरोप है कि चिदंबरम ने हमेशा अपने बेटे को फायदा पहुंचाने वाले कामों को मंजूरी दी। कार्ति चिदंबरम के विदेश में 21 अवैध बैंक खाते हैं और विभिन्न देशों में उनके पास कई घर हैं। 18 देशों में उनकी वित्तीय गतिविधियां घोषित नहीं की गई हैं, इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला होना ही था।

देखिए कैसे-कैसे ट्वीट आ रहे हैं