दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस वक्त अब ईडी की हिरासत में हैं लेकिन इसी बीच सीबीआई ने उनपर एक और केस दर्ज कर लिया है। इस पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मनीष सिसोदिया को लंबे समय तक जेल में रखने के लिए ही यह साजिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग मनीष सिसोदिया पर दर्ज हुए एक और FIR पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मनीष सिसोदिया पर दर्ज हुई FIR, क्या बोले सीएम केजरीवाल?

ANI के अनुसार, दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पीएम की योजना मनीष के खिलाफ कई झूठे मामले लगाकर उन्हें लंबे समय तक हिरासत में रखने की है। यह देश के लिए दुखद है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@AdvAshutoshBJP यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी आप असली मास्टरमाइंड हैं, आप खुद “अथाह धन” कमाते हैं, और भ्रष्टाचार के सभी हस्ताक्षर मंत्रियों से करवाते हैं, नतीजतन, सतेंद्र जैन जेल में हैं और मनीष सिसोदिया जेल में हैं। @GhanendraB ने लिखा कि मोदी जी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के पदचिन्हों पर ही चल रहे हैं, एक समय में ऐसी तानाशाही और गुंडागर्दी इंदिरा जी भी करती थी, उन्हें भी घमंड था कि वो कभी हारेंगी नहीं, लेकिन एक आम आदमी ने इंदिरा जी को हराकर उनका भी घमंड तोड़ा था।

एक यूजर ने लिखा कि आपने और मनीष जी ने मिलकर अन्ना आंदोलन के माध्यम से अपनी यात्रा शुरू की। आप दोनों भारतीय राजनीति में एक साथ आये। अब यह पूरी तरह से अनुचित है कि वह अकेले ही सारी सजा भुगत रहे हैं! @Rajudomrani2 यूजर ने लिखा कि ये तो आप ही तो कह रहे थे कि जांच करवा लो, अब जांच हो रही है तो क्या दिक्कत है? दाल में कुछ काला है या पूरी पार्टी काली है।

CBI द्वारा दर्ज की गई FIR में मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने साल 2016 के आसपास एक फीडबैक यूनिट तैयार की थी। इस फीडबैक यूनिट से कई लोगों की जासूसी की गई। यह भी आरोप है कि इस यूनिट में भर्ती के लिए केंद्र सरकार से परमिशन नहीं ली गई थी।