सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स को भावुक कर जाते हैं तो वहीं कुछ ऐसे वीडियो दिखाई देते हैं। जो लोगों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान छोड़ जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसको अब तक 12 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। इस पर लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा रेलिंग के पास खड़ा है और रेलिंग पकड़ने का प्रयास कर रहा है। इस बीच पास में खड़ी बिल्ली बच्चे का हाथ बार-बार रेलिंग से हटा दे रही है। वीडियो देखने से लग रहा है कि बिल्ली को डर है कि बच्चा कहीं रेलिंग से बाहर जाकर गिर ना जाए। उस बच्चे को बचाने के लिए बिल्ली बार-बार उसका हाथ हटाने में लगी हुई है।

12 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

27 सेकेंड के इस वायरल वीडियो को @Gabrile_Corno नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 12 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और करीब 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया हुआ है। इस वीडियो को देखकर लोग तरह – तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब तक करीब 35 सौ लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

ईशा नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं कि ये वीडियो कितना सुकून देने वाला है। @EBJunckies नाम की एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘यह मेरे लिए बहुत अमेजिंग है, मैं यह कभी नहीं जानता था कि बिल्लियां भी प्रोटेक्ट करती हैं।’ @LeaBlackMiami नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं – जानवर भी कितने स्मार्ट होते हैं। राजेंद्र त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि इससे अच्छा बॉडीगार्ड कौन हो सकता है?

सईद नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि बिल्ली बच्चे को समझाने की कोशिश कर रही होगी कि जिंदगी एक बार ही मिलती है। @Nathan नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – बिल्लियां कितनी समझदार होती हैं, यह बात किसी को नहीं पता है। राजू नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि इंसानों से ज्यादा समझदार तो बिल्ली है, कोई अपने बच्चे को ऐसे छोड़कर कैसे कुछ और करने जा सकता है। गौरतलब है कि यह वीडियो कब और कहां का है। इस विषय की कोई जानकारी नहीं है।